विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

श्रीलंका दौरे के लिए विनय की जगह इरफान टीम में शामिल

नई दिल्ली: इरफान पठान को श्रीलंका में 21 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवरों की शृंखला के लिए चोटिल आर विनयकुमार की जगह भारतीय टीम में चुना गया है।

बीसीसीआई के अनुसार, ‘आर विनयकुमार 12 जुलाई को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। इसलिए वह श्रीलंका के आगामी दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके तीन सप्ताह तक मैच फिट होने की संभावना है।’

इरफान को शुरुआती टीम में नहीं चुना गया था लेकिन उन्हें अब टीम में अपनी जगह मजबूत करने का मौका मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, R Vinay Kumar, आर. विनय कुमार, इरफान पठान, भारतीय क्रिकेट टीम