यह ख़बर 02 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

टी-20 में उपयोगी साबित हो सकता है पठान : गावस्कर

खास बातें

  • भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन को हरफनमौला इरफान पठान को टीम में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए।
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन को हरफनमौला इरफान पठान को टीम में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए।

गावस्कर ने पहले टी-20 मैच में भारत की हार के बाद कहा, ‘‘ हरफनमौला विकल्प के बारे में सोचना चाहिए। टी-20 गेंदबाजों के लिए कठिन है लिहाजा ऐसे गेंदबाजों का होना हमेशा फायदेमंद होता है जो बल्लेबाजी भी कर लें और अच्छे क्षेत्ररक्षक भी हों।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को इरफान पठान को टीम में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए। वह हरफनमौला है और खब्बू भी। भारत के लिए यह अच्छा होगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को मोर्चे से अगुवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘धोनी ने आज अच्छी पारी खेली। उसे ऊपर उतरकर मोर्चे से अगुवाई करनी चाहिए।’’