विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2012

टी-20 में उपयोगी साबित हो सकता है पठान : गावस्कर

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन को हरफनमौला इरफान पठान को टीम में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए।
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन को हरफनमौला इरफान पठान को टीम में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए।

गावस्कर ने पहले टी-20 मैच में भारत की हार के बाद कहा, ‘‘ हरफनमौला विकल्प के बारे में सोचना चाहिए। टी-20 गेंदबाजों के लिए कठिन है लिहाजा ऐसे गेंदबाजों का होना हमेशा फायदेमंद होता है जो बल्लेबाजी भी कर लें और अच्छे क्षेत्ररक्षक भी हों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को इरफान पठान को टीम में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए। वह हरफनमौला है और खब्बू भी। भारत के लिए यह अच्छा होगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को मोर्चे से अगुवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘धोनी ने आज अच्छी पारी खेली। उसे ऊपर उतरकर मोर्चे से अगुवाई करनी चाहिए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunil Gavaskar, India Vs Australia, Ind Vs Aus, Irfan Pathan, Indinaus2011news, सुनील गावस्कर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, इरफान पठान