आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़, दूसरी पारी...

जिसके बाद रन गति को आगे बढ़ाया युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (38) जो भारत के लिए पहली दफ़ा टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ी कर रहे थे उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलकर चौके और छक्के लगाना शुरू कर दिया| वहीँ उनका साथ शिवम दुबे (22) ने दिया और अंतिम ओवर में बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे| इसी बीच दोनों ने मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 185 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने 2 विकेट निकाला जबकि मार्क अडायर, क्रेग यंग और बेंजामिन व्हाइट के हाथ 1-1 सफलता लगी| ऐसे में अब देखना अहम होगा कि क्या आयरलैंड इस 186 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला देगी? या फिर मेहमान टीम 185 रनों के स्कोर को डिफेंड करने हुए सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लेगी? तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में बने रहिये हमारे साथ|


हालाँकि फिर मैदान पर आए संजू सैमसन (40) ने आकर पिच के मिजाज़ को समझा और संभलकर खेलना शुरू कर दिया| वहीँ उनका साथ गायकवाड ने दिया और टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए| इसी दौरान दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| वहीँ लगातार रन गति को बढ़ता हुआ देखकर आयरलैंड टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और बेंजामिन व्हाइट के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने संजू का विकेट लेकर अपने कप्तान के फ़ैसले को सही साबित कर दिया| हालाँकि दूसरे छोर पर खड़े ऋतुराज गायकवाड (58) ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन कुछ देर बाद ही बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए|

पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया था अपना जलवा!!! तो इस दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने बोला अपने बल्ले से हल्ला!! ऋतुराज गायकवाड ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली!!! तो अंत में युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने दिखाया अपना पॉवर!! वहीँ अंतिम के 12 गेंदों पर भारतीय बल्लेबाजों ने 42 रनों को जोड़ते हुए आयरलैंड टीम के सामने 186 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बुमराह की सेना के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत में संभालकर खेला और मिल रहे मौकों पर बाउंड्री लगाने लगे| इसी बीच भारत को पहला झटका यशस्वी जयसवाल (18) के रूप में लगा| जिसके बाद तिलक वर्मा (1) पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी पवेलियन लौट गए|

19.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! बाई के रूप में आया सिंगल!! रन आउट की अपील थी जिसे चेक करने पर पाया गया कि सुंदर का बल्ला नॉन स्ट्राइकर एंड पर बड़े आराम से अंदर आ गया था| शॉर्ट पिच गेंद पर बल्ला नहीं लगा पाए| कीपर के पास से एक रन भाग गए जहाँ बोलर के पास आई गेंद और उन्होंने रन आउट करने का प्रयास किया था| इसी के साथ भारत का स्कोर 185 रनों पर जाकर रुका| आयरलैंड के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा गया है|

19.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट क्रेग यंग बोल्ड मार्क अडायर| रिंकू की पारी के साथ-साथ एक शानदार साझेदारी का हुआ अंत| 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्ट पिच डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए| उछाल के नीचे नहीं आ सके और टॉप एज लेकर लेग साइड पर गई गेंद| हवा में काफी ऊपर खिल गई जिसकी वजह से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 184/5 भारत|

19.4 ओवर (6 रन) तीसरा छक्का इस ओवर से आता हुआ| मोमेंटम अब पूरी तरह से भारत की तरफ झुक गया है| ये गेंद भी लेग साइड पर दर्शक दीर्घा के बीच में जा गिरी| कमाल की बल्लेबाज़ी देखने को मिली है यहाँ पर|

19.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बड़ा शॉट नहीं आ पाया और एक ही रन मिला| इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

19.2 ओवर (6 रन) ओहोहो!! एक और छक्का!!! इस बार गगनचुम्भी!!! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़| पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?

19.1 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो, ये तो युवराज सिंह की याद दिला दी है भाई साहब!! लो फुल टॉस गेंद, बैक फुट से उसपर लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|

18.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| पॉइंट फील्डर उसे लपकने तो भागे लेकिन काफी दूर रह गए| बड़े शॉट के लिए गए थे शिवम लेकिन मिस टाइम कर बैठे और हवा में खिल गई थी गेंद| एक ही रन मिला|

18.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बाहर की गेंद को लपेटकर सामने की तरफ मारा| लॉन्ग ऑन फील्डर वहां पर तैनात, टप्पा खाकर उनतक गई गेंद| एक ही रन मिल पाया|

18.4 ओवर (6 रन) छक्का! रिंकू ऑन फायर!! झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए!! सामने वाला पैर हटाया और बल्लेबाज़ के पाले में आ गई गेंद| शॉट लगाया कवर्स बाउंड्री की तरफ और संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में गिरी छह रनों के लिए|

18.4 ओवर (1 रन) एक और वाइड! दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर पड़ता हुआ| स्लोवर बाउंसर थी| उसपर बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए| इसके बाद अम्पायर ने उसे भांपा और वाइड करार दिया|

18.4 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का! फिर से रिंकू का जादू छाया| आड़े बल्ले से सामने की तरफ फ्लैट शॉट लगाया और छह रन्स हासिल किया| गेंद खराब नहीं थी लेकिन इस बल्लेबाज़ के पास काफी प्रतिभा है| फ्लैट सिक्स वो भी सीधा सामने की तरफ|

18.2 ओवर (4 रन) चौका! रिंकू स्पेशल!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद को स्लाइस किया थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ| फील्डर से काफी दूर रही गेंद और बड़े आराम से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

18.1 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद| जोर से उसपर बल्ला चलाया लेकिन मिस टाइम कर बैठे शिवम| मिड विकेट की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|

17.6 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग कवर्स की तरफ देखने को मिली है| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को डीप कवर्स की तरफ कड़क शॉट खेला था| फील्डर ने सीमा रेखा पर अपने दाएं ओर फुल लेंथ डाईव लगाते हुए टीम के लिए तीन रन बचाए| एक ही मिल पाया|

17.5 ओवर (1 रन) इस बार पुल शॉट लगाया और लेग साइड से एक रन हासिल कर लिया| बड़े शॉट की भारत को दरकार|

17.4 ओवर (1 रन) एक और अच्छी गेंद| अभी भी बड़ा शॉट नहीं आया है| कमाल की गेंदबाजी देखने को मिल रही है मेज़बान टीम के गेंदबाजों द्वारा| इसपर भी सिंगल ही आया है|

17.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! दबाव अब पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों पर आता हुआ| लेंथ गेंद को पुल करने गए थे लेकिन मिस टाइम हुआ और मार्क ने उसे रोक दिया|

17.3 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

17.2 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई ये गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे ऑफ़ साइड पर खेला| यहाँ से भी सिंगल ही मिल पायेगा|

17.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! बाउंसर गेंद| पुल किया उसे लेग साइड पर और डीप से एक ही रन हासिल कर पाए|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए| 137/4 भारत|

16.5 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| पिछले कुछ समय से काफी कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही है हमें यहाँ पर|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

16.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| स्लोवर बाउंसर था, पुल लगाने गए लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद| गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

16.2 ओवर (1 रन) चतुराई भरी गेंदबाजी| धीमी गति से आगे डाली गई गेंद को रिंकू ने मिड ऑफ़ की तरफ ढकेला और डीप से एक रन हासिल किया|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! जोशुआ ने यहाँ पर अपने कंधे का इस्तेमाल करते हुए ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली ये गेंद| शिवम ने बड़े आराम से उसे डीप पॉइंट की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सस्ते और सफल ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की धीमी गेंद से बल्लेबाज़ को छका दिया| रिंकू उसे खेलने गए लेकिन बीट हो गए| 132/4 भारत| 24 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?

15.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! छोटी लेंथ की गेंद पर शिवम दुबे ने लेग साइड पर पुल शॉट लगाया| डीप में एक फील्डर तैनात थे जिसकी वजह से सिंगल का ह मौका बन पाया|

15.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने इस बार बाहर की गेंद पर स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ शिवम दुबे ने अपना खाता खोला!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

शिवम दुबे बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट हैरी टेक्टर बोल्ड बैरी मैकार्थी| 24 रनों की साझेदारी हुई समाप्त| 58 रन बनाकर ऋतुराज गायकवाड लौटे पवेलियन| बैरी मैकार्थी के हाथ लगी दूसरी सफलता| सही समय पर एक सेट बल्लेबाज़ का विकेट लेकर अपनी टीम को राहत के कुछ पल दिए हैं| धीमी गति की गेंद ने यहाँ पर कर दिया कमाल| फुल डाली ये गेंद| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से ललचाया| अपिश ड्राइव कर बैठे| हवा में खिल गई गेंद जिसे लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने बड़े आराम से लपक लिया| 129/4 भारत|

मैच रिपोर्ट