फाइल फोटो...
मुंबई:
रणजी चैंपियन मुंबई को दूसरी पारी में कम स्कोर पर समेटने के बावजूद बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे शेष भारत ने ईरानी कप क्रिकेट मैच में आज यहां सहज शुरुआत करके चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 100 रन बनाए।
मुंबई ने पहली पारी में 297 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी, लेकिन उसने फॉलोआन देने के बजाए दूसरी पारी खेली, जिसमें उसकी टीम 182 रन पर आउट हो गई। शेष भारत के सामने उसने इस तरह से जीत के लिए 480 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिससे वह अब भी 380 रन पीछे है।
फैज फजल (नाबाद 41) और केएस भरत (42) ने टूटती पिच पर पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़कर शेष भारत को अपेक्षित शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने भरत को बोल्ड करके मुंबई का मैच पर दबदबा बनाए रखा। स्टंप उखड़ने के समय फजल के साथ सुदीप चटर्जी 17 रन पर खेल रहे थे।
इससे पहले मुंबई ने सुबह अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर दो रन से आगे शुरू की, लेकिन उसके बल्लेबाजों को स्पिनरों के सामने रन बनाने के लिये जूझना पड़ा। मुंबई के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें सिद्धेष लाड ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। उनके अलावा पहली पारी में शतक जमाने वाले सूर्यकुमार यादव (49) और जय बिस्टा (38) तथा दसवें नंबर के बल्लेबाज शादरुल ठाकुर ही दोहरे अंक में पहुंचे।
शेष भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर जयंत यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 93 रन देकर चार विकेट लिए। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 11 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने 41 रन देकर दो और कृष्णा दास ने 25 रन देकर एक विकेट लिया।
मुंबई ने पहली पारी में 297 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी, लेकिन उसने फॉलोआन देने के बजाए दूसरी पारी खेली, जिसमें उसकी टीम 182 रन पर आउट हो गई। शेष भारत के सामने उसने इस तरह से जीत के लिए 480 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिससे वह अब भी 380 रन पीछे है।
फैज फजल (नाबाद 41) और केएस भरत (42) ने टूटती पिच पर पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़कर शेष भारत को अपेक्षित शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने भरत को बोल्ड करके मुंबई का मैच पर दबदबा बनाए रखा। स्टंप उखड़ने के समय फजल के साथ सुदीप चटर्जी 17 रन पर खेल रहे थे।
इससे पहले मुंबई ने सुबह अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर दो रन से आगे शुरू की, लेकिन उसके बल्लेबाजों को स्पिनरों के सामने रन बनाने के लिये जूझना पड़ा। मुंबई के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें सिद्धेष लाड ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। उनके अलावा पहली पारी में शतक जमाने वाले सूर्यकुमार यादव (49) और जय बिस्टा (38) तथा दसवें नंबर के बल्लेबाज शादरुल ठाकुर ही दोहरे अंक में पहुंचे।
शेष भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर जयंत यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 93 रन देकर चार विकेट लिए। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 11 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने 41 रन देकर दो और कृष्णा दास ने 25 रन देकर एक विकेट लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईरानी कप 2016, मुंबई, शेष भारत, फैज फजल, केएस भरत, Irani Cup, Mumbai, Rest Of India Team, Faiz Fazal, KS Bharat, Irani Trophy