Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण के 63वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी।
रांची में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली हार ने रॉयल चैलेंजर्स का काम खराब कर दिया है। एक लिहाज से यह टीम मुश्किल में है लेकिन इससे निकलने का रास्ता उसके पास है। यह रास्ता अपने आगे के सभी मैच जीतने के अलावा और कुछ नहीं।
रॉयल चैलेंजर्स ने अब तक 14 मैच खेले हैं और आठ जीते हैं। छह में उसकी हार हुई है। उसके खाते में 16 अंक हैं। वह नौ टीमों की तालिका में पांचवें क्रम पर है। किंग्स इलेवन ने 13 में से पांच मैच जीते हैं। वह 10 अंकों के साथ तालिका में सातवें क्रम पर है।
किंग्स इलेवन के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट अपने बीते मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद साफ तौर पर कह चुके हैं कि अब उनकी टीम दूसरों का काम खराब करने की कोशिश करेगी। यह टीम अगर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ जीत जाती है तो वह अपने मकसद में बिल्कुल कामयाब हो जाएगी।
किंग्स इलेवन टीम जहां लगातार तीसरी हार से बचना चाहेगी वहीं रॉयल चैलेंजर्स का मुख्य मकसद अपने खेल का स्तर सुधारते हुए सीधी जीत के साथ दो अंक हासिल करना होगा। वैसे बीते चार मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो रॉयल चैलेंजर्स का प्रदर्शन क्षमता के अनुरूप नहीं रहा है।
नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे हार मिली जबकि डेयरडेविल्स के खिलाफ उसे बड़ी मुश्किल से चार रनों से जीत मिली। इससे पहले किंग्स इलेवन ने उसे हराया था और उससे पहले पुणे वॉरियर्स के खिलाफ भी इस टीम ने जीत जरूर हासिल की थी लेकिन वह प्रभावशाली नहीं कही जा सकती।
डेविड मिलर के दम पर किंग्स इलेवन ने मोहाली में रॉयल चैलेंजर्स को हराकर सनसनी फैला दी थी और अब एक बार फिर किंग्स इलेवन की नजर मिलर पर होगी, जो फिर से कोई करिश्माई पारी खेलते हुए एक और जीत के हीरो बनने के लिए उतावले होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल-6, IPL6, Kings 11 Punjab, Royal Challengers Bengluru, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, किंग्स 11 पंजाब