मोहाली:
दक्षिण अफ्रीकी मध्य क्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर (नाबाद 80) और सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह (नाबाद 77) की साहसिक पारियों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 29वें और अपने छठे मुकाबले में पुणे वॉरियर्स इंडिया को सात विकेट से हरा दिया।
मंदीप और मैन ऑफ द मैच चुने गए मिलर ने चौथे विकेट के लिए 13.1 ओवरों में 128 रनों की नाबाद साझेदारी के साथ अपनी टीम की जीत पक्की की। मिलर ने ल्यूक राइट द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत दिलाई।
मंदीप ने 58 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए जबकि मिलर ने 41 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के लगाए। अंतिम 12 गेंदों पर किंग्स इलेवन को जीत के लिए 29 रन बनाने थे। मंदीप और मिलर ने यह कारनामा एक गेंद शेष रहते कर दिखाया।
अशोक डिडा द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में मंदीप और मिलर ने 14 रन बटोरे और फिर राइट के ओवर में दो छक्कों सहित 16 रन लेकर एडम गिलक्रिस्ट की टीम को सात मैचों में तीसरी जीत दिलाई।
इस जीत ने किंग्स इलेवन नौ टीमों की तालिका में पांचवें क्रम पर पहुंचा दिया है जबकि वॉरियर्स सात मैचों से चार अंक लेकर आठवें क्रम पर बरकरार हैं। वॉरियर्स ने दो मैच जीते हैं जबकि पांच में उन्हें हार मिली है।
किंग्स इलेवन की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान गिलक्रिस्ट (4) को भुवनेश्वर कुमार ने चार रन के कुल योग पर पवेलियन की राह दिखाई। गिलक्रिस्ट रोबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट हुए।
इसके बाद अजंथा मेंडिस ने पांच रन के कुल योग पर दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही अजहर महमूद (0) को चलता कर मेजबान टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया। महमूद पगबाधा आउट हुए।
मनन वोहरा (22) ने मंदीप सिंह के साथ स्कोर को 58 रनों तक पहुंचाया। मनन और मंदीप की साझेदारी अच्छी दिख रही थी लेकिन युवराज सिंह ने मनन को बोल्ड करके किंग्स इलेवन को तीसरा झटका दिया। मनन ने 13 गेंदों पर तीन चौके लगाए।
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे वॉरियर्स ने एरॉन फिंच (65) के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 185 रन बनाए। रोबिन उथप्पा ने 37, युवराज सिंह ने 34 और ल्यूक राइट ने 34 रनों का योगदान दिया।
किंग्स इलेवन के गेंदबाजी के फैसले को गलत साबित करते हुए वॉरियर्स ने नए कप्तान फिंच की अगुवाई में शानदार आगाज किया। उथप्पा के रूप में वॉरियर्स का जब पहला विकेट गिरा तो उसका स्कोर 10.3 ओवर में 83 रन था। उथप्पा ने जहां 33 गेंदों में चार चौके लगाए वहीं फिंच ने 42 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए।
तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज ने भी फिंच के साथ अच्छी साझेदारी की और वॉरियर्स के खाते में 41 रन जोड़े। युवराज ने 24 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के जड़े।
फिंच 16वें ओवर की पहली गेंद पर मनन वोहरा के हाथों कैच आउट हुए और युवराज 18वें ओवर की पहली गेंद पर गुरकीरत सिंह को कैच थमाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद चौथे विकेट के लिए स्टीवन स्मिथ के साथ खड़े राइट ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10 गेंदों में छह चौकों और एक छक्का की बदौलत 34 रन बना डाले। चौथे विकेट की साझेदारी में वॉरियर्स ने 13 गेंदों में 38 रन बनाए। राइट अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर हसी के हाथों कैच आउट हुए। राइट ने अजहर महमूद के एक ओवर में चार चौके लगाए।
वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने किंग्स इलेवन के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। किंग्स इलेवन की तरफ से महमूद को दो विकेट मिले, परविंदर अवाना और मनप्रीत गोनी को एक-एक विकेट मिला।
मंदीप और मैन ऑफ द मैच चुने गए मिलर ने चौथे विकेट के लिए 13.1 ओवरों में 128 रनों की नाबाद साझेदारी के साथ अपनी टीम की जीत पक्की की। मिलर ने ल्यूक राइट द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत दिलाई।
मंदीप ने 58 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए जबकि मिलर ने 41 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के लगाए। अंतिम 12 गेंदों पर किंग्स इलेवन को जीत के लिए 29 रन बनाने थे। मंदीप और मिलर ने यह कारनामा एक गेंद शेष रहते कर दिखाया।
अशोक डिडा द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में मंदीप और मिलर ने 14 रन बटोरे और फिर राइट के ओवर में दो छक्कों सहित 16 रन लेकर एडम गिलक्रिस्ट की टीम को सात मैचों में तीसरी जीत दिलाई।
इस जीत ने किंग्स इलेवन नौ टीमों की तालिका में पांचवें क्रम पर पहुंचा दिया है जबकि वॉरियर्स सात मैचों से चार अंक लेकर आठवें क्रम पर बरकरार हैं। वॉरियर्स ने दो मैच जीते हैं जबकि पांच में उन्हें हार मिली है।
किंग्स इलेवन की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान गिलक्रिस्ट (4) को भुवनेश्वर कुमार ने चार रन के कुल योग पर पवेलियन की राह दिखाई। गिलक्रिस्ट रोबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट हुए।
इसके बाद अजंथा मेंडिस ने पांच रन के कुल योग पर दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही अजहर महमूद (0) को चलता कर मेजबान टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया। महमूद पगबाधा आउट हुए।
मनन वोहरा (22) ने मंदीप सिंह के साथ स्कोर को 58 रनों तक पहुंचाया। मनन और मंदीप की साझेदारी अच्छी दिख रही थी लेकिन युवराज सिंह ने मनन को बोल्ड करके किंग्स इलेवन को तीसरा झटका दिया। मनन ने 13 गेंदों पर तीन चौके लगाए।
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे वॉरियर्स ने एरॉन फिंच (65) के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 185 रन बनाए। रोबिन उथप्पा ने 37, युवराज सिंह ने 34 और ल्यूक राइट ने 34 रनों का योगदान दिया।
किंग्स इलेवन के गेंदबाजी के फैसले को गलत साबित करते हुए वॉरियर्स ने नए कप्तान फिंच की अगुवाई में शानदार आगाज किया। उथप्पा के रूप में वॉरियर्स का जब पहला विकेट गिरा तो उसका स्कोर 10.3 ओवर में 83 रन था। उथप्पा ने जहां 33 गेंदों में चार चौके लगाए वहीं फिंच ने 42 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए।
तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज ने भी फिंच के साथ अच्छी साझेदारी की और वॉरियर्स के खाते में 41 रन जोड़े। युवराज ने 24 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के जड़े।
फिंच 16वें ओवर की पहली गेंद पर मनन वोहरा के हाथों कैच आउट हुए और युवराज 18वें ओवर की पहली गेंद पर गुरकीरत सिंह को कैच थमाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद चौथे विकेट के लिए स्टीवन स्मिथ के साथ खड़े राइट ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10 गेंदों में छह चौकों और एक छक्का की बदौलत 34 रन बना डाले। चौथे विकेट की साझेदारी में वॉरियर्स ने 13 गेंदों में 38 रन बनाए। राइट अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर हसी के हाथों कैच आउट हुए। राइट ने अजहर महमूद के एक ओवर में चार चौके लगाए।
वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने किंग्स इलेवन के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। किंग्स इलेवन की तरफ से महमूद को दो विकेट मिले, परविंदर अवाना और मनप्रीत गोनी को एक-एक विकेट मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं