विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2013

आईपीएल-6 : लगातार तीन हार के बाद जीत की पटरी पर लौटे नाइट राइडर्स

आईपीएल-6 : लगातार तीन हार के बाद जीत की पटरी पर लौटे नाइट राइडर्स
कोलकाता: मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम लगातार तीन हार झेलने के बाद एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है। उसने  ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 35वें और अपने आठवें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हराया।

मेजबान टीम ने किंग्स इलेवन द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में मैन ऑफ द मैच जैक्स कैलिस (37 रन, 2 विकेट), मानविंदर बिसला (नाबाद 51) और इयोन मोर्गन (42) ने अहम योगदान दिया।

सस्ते में दो विकेट निकल जाने के बाद कैलिस और बिसला ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की अहम साझेदारी की। कैसिल का विकेट गिरने के बाद मोर्गन ने बिसला के साथ चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी निभाई। मोर्गन का विकेट 148 रनों के कुल योग पर गिरा। उन्होंने 25 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाए।

बिसला ने अपनी 44 गेंदों की नाबाद पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े। हरमीत सिंह द्वारा फेंकी गई 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुचित्रा सेनानायके कैच हो गए थे लेकिन अम्पायर ने इसे नो बॉल करार दिया। इस तरह इस नोबाल के आधार पर नाइट राइडर्स को जीत मिल गई। नाइट राइडर्स की यह तीसरी जीत है जबकि किंग्स इलेवन को आठ मैचों चौथी हार मिली है।

नाइट राइर्ड्स ने कैलिस तथा मोर्गन के अलावा कप्तान गौतम गम्भीर (8) और यूसुफ पठान (0) के विकेट गंवाए। उसका पहला विकेट 10 रन के कुल योग पर गम्भीर के रूप में गिरा। वह अजहर महमूद की गेंद पर बोल्ड हुए।

इसके बाद महमूद ने अगली ही गेंद पर पठान को चलता कर नाइट राइडर्स की तेजी से रन बटोरने की रणनीति को विफल कर दिया।

कैलिस का विकेट 76 रनों के कुल योग पर गिरा। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 33 गेंदों पर छह चौके लगाए। कैलिस का विकेट हरमीत सिंह ने लिया।

इससे पहले, किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में उसने छह विकेट खोकर 149 रन बनाए।

पहले विकेट के रूप में 45 रन के कुल स्कोर पर मंदीप सिंह (25) कालिस की गेंद पर इयोन मोर्गन के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों में पांच चौके जड़े।

दूसरे विकेट के लिए मनन वोहरा के साथ 22 रनों की साझेदारी करने के बाद एडम गिलक्रिस्ट (27) रजत भाटिया का शिकार हुए। गिलक्रिस्ट ने इतनी ही गेंदों में चार चौके लगाए।

किंग्स इलेवन का तीसरा विकेट 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मनन (31) के रूप में गिरा। मनन, लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर देवब्रत दास के हाथों लपके गए। मनन ने 21 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया।

किंग्स इलेवन के स्कोर में मात्र 13 रनों का इजाफा करने के बाद डेविड मिलर (10) का चौथा विकेट गिरा। उन्हें सरबजीत लाड्डा ने क्लीन बोल्ड किया।

आखिरी ओवरों में रन गति बढ़ाने के उद्देश्य से डेविड हसी (21) द्वारा तेज मारे गए शॉट को सीमा पर सुचित्रा सेनानायके ने लपक लिया। हसी ने 20 गेंदों में एक चौका जड़ा।

किंग्स इलेवन का छठा और आखिरी विकेट अजहर महमूद के रूप में गिरा। नाइट राइडर्स के लिए कालिस ने कसी हुई गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-6, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, IPL6, Kings 11 Punjab, Kolkata Knight Riders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com