विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2013

आईपीएल-6 : चेन्नई ने बेंगलुरु को चार विकेट से हराया

आईपीएल-6 : चेन्नई ने बेंगलुरु को चार विकेट से हराया
चेन्नई: दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के तहत 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हरा दिया।

बेंगलुरु के गेंदबाजों ने सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को शुरुआत से खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया। रवि रामपॉल ने पहले स्पेल में सिर्फ दो रन दिए और चार रन के कुल योग पर मुरली विजय को विकेट के पीछे अरुण कार्तिक के हाथों कैच कराया। विजय दो रन बना सके।

इसके बाद 10 रन के कुल योग पर विनय कुमार ने माइकल हसी (6) को आउट किया। हसी का कैच मयंक अग्रवाल ने लिया। हसी 16 गेंदों का सामना करने के बाद एक भी चौका नहीं लगा सके।

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान विराट कोहली ने 58 रन बनाए जबकि अब्राहम डिविलियर्स ने 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने 24 रन जोड़े।

बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गेल, क्रिस मोरिस की एक वाइड गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपके गए।

इसके बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान कोहली ने मयंक के साथ 45 रनों की साझेदारी की। अग्रवाल नौवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए।

डीविलियर्स ने कोहली के साथ तेजी से 82 रन जोड़े। तीसरे विकेट के लिए हुई 48 गेंदों की इस साझेदारी को मौरिस ने तोड़ा। मौरिस की गेंद पर कोहली विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपके गए। कोहली ने 47 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।

डेनियल क्रिस्टियन भी दो रन बनाकर 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर चलते बने। जबकि 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर बेंगलुरु का पांचवा विकेट रवि रामपॉल (0) के रूप में गिरा।

बेंगलुरु की पारी की आखिरी गेंद पर डीविलियर्स छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्रीलाइन पर ड्वेन ब्रावो के हाथों लपके गए। डीविलियर्स ने 32 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का भी जड़ा।

चेन्नई की तरफ से मौरिस ने तीन विकेट झटके जबकि डिर्क नैन्स, अश्विन और ब्रावो को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-6, IPL 6, Chennai Superkings, Royal Challengers Bengluru, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com