विज्ञापन
This Article is From May 13, 2015

वसीम अकरम ने सचिन के बेटे को सिखाए गेंदबाजी के गुर

वसीम अकरम ने सचिन के बेटे को सिखाए गेंदबाजी के गुर
पिता सचिन के साथ प्रैक्टिस करते अर्जुन तेंदुलकर
मुंबई: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को वानखेड़े स्टेडियम में उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को टिप्स देते देखा गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार को होने वाले मैच से पहले अकरम ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं पिछली गर्मियों में इंग्लैंड में अर्जुन तेंदुलकर से मिला था। हम एक प्रदर्शनी मैच में खेले और जब वह गेंदबाजी कर रहा था, तो मैं मिड ऑन पर खड़ा था। उसने ब्रायन लारा को आउट किया।'

उन्होंने कहा, 'वह युवा है, सिर्फ 15 बरस का। वह उत्सुक है और बायें हाथ का मध्यम गति का गेंदबाज है। मैंने उससे उसके एक्शन और स्विंग के बारे में बात की। बेशक फिटनेस बेहद अहम है। वह सीखने को बेताब है जो काफी अच्छी चीज है।'

अर्जुन पिछले कुछ वर्षों से मुंबई की आयु वर्ग टीम का हिस्सा हैं। वह बल्लेबाज से अधिक गेंदबाज हैं, जबकि उनके पिता सचिन महान बल्लेबाज रहे हैं। अकरम केकेआर के मेंटर हैं, जबकि सचिन मुंबई इंडियंस के आइकन खिलाड़ी रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, वसीम अकरम, अर्जुन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर, कोलकाता नाइट राइडर्स, IPL, Wasim Akram, Arjun Tendulkar, Sachin Tendulkar, Kolkata Knight Riders