इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) में गेंद और बल्ले से कहर बरपाने वाले पंजाब के 26 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के शेयर करते ही उनके जानने वाले उनके साथी खिलाड़ी एवं सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल बरार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह मशहूर अमेरिकी सिंगर एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) की एक तस्वीर के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, '@ArianaGrande के साथ सेल्फी.'
बरार के इस तस्वीर के साझा करते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हसनें की एमोजी लगाई है. इसके अलावा बरार के साथी बल्लेबाज मंदीप सिंह (Mandeep Singh) ने भी उनके सेल्फी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक मीम्स के जरिए उनका मजाक उड़ाया है.
हाय रे किस्मत! गेंदबाज ने रसेल को बोल्ड भी कर दिया, लेकिन विकेट नहीं मिला, देखे Video
युवराज सिंह:
????????????????
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 10, 2021
मंदीप सिंह:
— Mandeep Singh (@mandeeps12) December 10, 2021
क्रिकेटरों के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी बरार की इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-
Someone said she's now named Hariana Grande… https://t.co/rf9MIxluCT
— * (@deepcuv) December 11, 2021
Destroyer of RCB with Ariana Grande
— Abhay (@TheRampShot) December 11, 2021
— Aditya Pandey (@proficient405) December 10, 2021
Here's the medal ???? ???????? pic.twitter.com/v39hMpvM9W
— Award ???? (@AwardThisTweet) December 11, 2021
— Bhupesh7781 (@MskkianBhupesh) December 11, 2021
— Desi Deadpool (@Vickster469) December 11, 2021
बता दें हरप्रीत बरार ने पिछली बार आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए मैदान में शिरकत किया था. लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए रिलीज कर दिया है. ऐसे में ये देखना इस बार काफी दिलचस्प होगा कि उन्हें आईपीएल 2022 में किस टीम के लिए खेलने का मौका मिलता है.
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं