विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2021

भारतीय गेंदबाज ने अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे के साथ शेयर की सेल्फी, तो युवराज ने ऐसे किया रिएक्ट

बरार के एरियाना ग्रांडे के साथ तस्वीर साझा करते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय गेंदबाज ने अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे के साथ शेयर की सेल्फी, तो युवराज ने ऐसे किया रिएक्ट
पंजाब के ऑलराउंडर हरप्रीत बरार
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) में गेंद और बल्ले से कहर बरपाने वाले पंजाब के 26 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी  हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के शेयर करते ही उनके जानने वाले उनके साथी खिलाड़ी एवं सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल बरार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह मशहूर अमेरिकी सिंगर एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) की एक तस्वीर के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, '@ArianaGrande के साथ सेल्फी.'

बरार के इस तस्वीर के साझा करते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हसनें की एमोजी लगाई है. इसके अलावा बरार के साथी बल्लेबाज मंदीप सिंह (Mandeep Singh) ने भी उनके सेल्फी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक मीम्स के जरिए उनका मजाक उड़ाया है.

हाय रे किस्मत! गेंदबाज ने रसेल को बोल्ड भी कर दिया, लेकिन विकेट नहीं मिला, देखे Video

युवराज सिंह:

मंदीप सिंह:

क्रिकेटरों के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी बरार की इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जो इस प्रकार हैं- 

बता दें हरप्रीत बरार ने पिछली बार आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए मैदान में शिरकत किया था. लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए रिलीज कर दिया है. ऐसे में ये देखना इस बार काफी दिलचस्प होगा कि उन्हें आईपीएल 2022 में किस टीम के लिए खेलने का मौका मिलता है. 

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com