विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

IPL स्पॉट फ़िक्सिंग : अजीत चंदीला पर आजीवन प्रतिबंध, हिकेन शाह पर 5 साल का बैन

IPL स्पॉट फ़िक्सिंग : अजीत चंदीला पर आजीवन प्रतिबंध, हिकेन शाह पर 5 साल का बैन
मुंबई: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर अजीत चंदीला अब जिंदगीभर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। मुबई के रणजी खिलाड़ी हिकेन शाह के भी 5 सालों तक बल्ला थामने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाबंदी लगा दी है।

बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने सोमवार को ये फैसला लिया। चंदीला को धारा 2:1:1, 2:1:2, 2:1:3, 2:1:4, 2:2:2, 2:2:3 और 2:4:1 के तहत दोषी करार दिया गया। इस फैसले के बाद वो न तो किसी तरह का क्रिकेट खेल पाएंगे ना ही बोर्ड की किसी गतिविधि से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़ पाएंगे। कमेटी में बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर के अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह भी शामिल हैं।

पढ़ें : श्रीसंत, चंदीला और अंकित के संबंध दाऊद इब्राहिम से : पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार

चंदीला और शाह समिति के सामने पिछले साल 24 दिसंबर को पेश हुए थे। उन्हें उन पर लगाए गए आरोपों पर 4 जनवरी तक लिखित जवाब देने को कहा गया था। इसके बाद समिति ने रउफ को भी नोटिस जारी करके आरोपों का जवाब देने को कहा था। समिति की 5 जनवरी को हुई बैठक में शाह ने लिखित जवाब दिया था। समिति ने रउफ को जवाब देने के लिए और मोहलत दी थी।

पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रउफ को भी सोमवार को पेश होना था, लेकिन उन्होंने दूसरे जांच अधिकारी के जरिए जांच की मांग की, जिसे बोर्ड ने खारिज कर दिया। कमेटी ने उन्हें अब 9 फरवरी तक आखिरी मोहलत दी है, नहीं तो 12 फरवरी को बोर्ड रऊफ पर फैसला सुनाएगा। रऊफ भी 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नामजद थे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com