विज्ञापन

एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी, चेन्नई सुपरकिंग्स नहीं बल्कि ये 4 टीमें पहुंचेगी IPL 2025 के प्लेऑफ में

IPL 2025 Playoffs Prediction: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. उससे पहले एबी डिविलियर्स ने आईपीएल प्लेऑफ को लेकर भविष्यवाणी की है.

एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी, चेन्नई सुपरकिंग्स नहीं बल्कि ये 4 टीमें पहुंचेगी IPL 2025 के प्लेऑफ में
AB de Villiers on Top 4 team in IPL 2025

AB de Villiers Predicted the top 4 team in IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 (IPL 2025के आगज से पहले एबी डिविलियर्स ने 4 ऐसी टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है जो आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाने में सफल रह सकती है. बता दें कि आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च से शुरू होने वाला है. पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. फैन्स आईपीएल के आगाज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मिस्टर 360* के नाम से विख्यात एबी ने प्लेऑफ को लेकर भविष्यवाणी की है. 

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers on IPL PlayOffs) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन 4 टीमों को लेकर अपनी राय दी है. एबी के अनुसार इस बार प्लऑफ में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है. 

एबी ने भविष्यवाणी (AB de Villiers Prediction on IPL Playoffsकरते हुए कहा, "मुंबइ इंडियंस के बारे में मुझे लगता है कि वो प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं.  मुझे निश्चित रूप से लगता है कि आरसीबी भी इस बार फ्लेऑफ में पहुंचेगी.  क्योंकि इस बार टीम संतुलन में है और फिर गुजरात टाइटंस भी प्लेऑफ के लिए दावेदार है. मुझे लगता है कि गत चैंपियन केकेआर भी प्लेऑफ की रेस में रहेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाने में सफल रह सकते हैं. ये मेरी चार टीमें हैं जो प्लेऑफ में पहुंच सकती है. हां, सीएसके को मैंने नहीं रखा है. वह एक मजबूत टीम है, सीएसके के फैन्स निराश हो सकते हैं लेकिन मै इन 4 टीमों के साथ ही जाऊंगा."

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है तो वहीं, केकेआर ने तीन बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. वहीं, गुजरात टाइटंस को एक बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा आरसीबी ने अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस सीजन बेंगलुरु की टीम खिताब जीतने में सफल रह पाएगी. 

गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया

मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर

रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु (RCB) – रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक/चेतन सकारिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: