महेंद्र सिंह धोनी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
भद्रजनों के खेल में खेल भावना को बरकरार रखने की जरूरत पर जोर देते हुए भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कहा कि आईपीएल ने दुनियाभर के क्रिकेटरों को एक साथ जोड़ने में मदद की और ‘भद्दी छींटाकशी’ को क्रिकेट से दूर कर दिया।
‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर झारखंड के क्रिकेटर धोनी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और दुनिया में इस तरह की और टी20 लीग ने अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान मैदान पर अच्छा माहौल बनाए रखने में मदद की है।
हम जीतना चाहते हैं मगर सही तरीके से
शहर के एक होटल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ मंच साझा करते हुए धोनी ने कहा, हम भद्रजनों का खेल खेलते हैं। हम जीतना चाहते हैं लेकिन हमें यह सही तरीके से करना होगा। आईपीएल ने भद्दी छींटाकशी को क्रिकेट से दूर कर दिया है। दोस्ताना मजाक अच्छा है और यही इन टी-20 लीग में किया है। धोनी ने कहा, आईपीएल ने इससे (छींटाकशी) निपटने में हमारी काफी मदद की है। आईपीएल ने विभिन्न संस्कृति के विभिन्न क्रिकेटरों को एक साथ आने और एक ही ड्रेसिंग रूम साझा करने में मदद की। आईपीएल में मुझे कई उन लोगों के करीब आने में मदद की जिनसे वैसे शायद मैं कभी बात नहीं कर पाता।
खिलाड़ियों से रिश्ते हुए बेहतर
धोनी ने कहा, मैं आईपीएल में इस डर से भारतीय खिलाड़ियों से भी बात नहीं करता कि पता नहीं उनकी टीम की नीति क्या है इसलिए मैं इन सभी चीजों का ध्यान रखता हूं, लेकिन आईपीएल के कारण कई खिलाड़ियों के साथ मेरे रिश्तों में सुधार हुआ है।
भारतीय कप्तान के साथ अच्छे रिश्ते रखने वाले गेल ने इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने धोनी के ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ की मंच पर नकल भी की लेकिन वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज से सहमत हैं कि आईपीएल ने खिलाड़ियों के बीच तनाव कम करने में मदद की है।
आईपीएल पर धोनी की बात से सहमत गेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज गेल ने कहा, मैं आईपीएल को लेकर धोनी से सहमत हूं। आईपीएल ने पूरी क्रिकेट जगत के लिए शानदार काम किया है। हां, दोस्ताना छींटाकशी होती है, जैसे कि मैं कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी) के साथ लुत्फ उठाता हूं, लेकिन अन्यथा माहौल अच्छा होता है। आईपीएल में मित्रता का उदारण देते हुए गेल ने कहा, मुझे (मिशेल) स्टार्क (आरसीबी की ओर से खेलने वाले आस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज) को आईपीएल के जरिये जानने का मौका मिला। वह ड्रेसिंग रूम में बिलकुल अलग खिलाड़ी होता है। वह काफी शांत और कम बोलने वाला खिलाड़ी है, लेकिन उसे जानकार अच्छा लगा। क्रिकेट के इतर गेल ने जमैका के उसेन बोल्ट के साथ अपनी मित्रता पर बात करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि वह एक दिन 100 मीटर में इस महान फर्राटा धावक को हराएंगे।
‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर झारखंड के क्रिकेटर धोनी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और दुनिया में इस तरह की और टी20 लीग ने अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान मैदान पर अच्छा माहौल बनाए रखने में मदद की है।
हम जीतना चाहते हैं मगर सही तरीके से
शहर के एक होटल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ मंच साझा करते हुए धोनी ने कहा, हम भद्रजनों का खेल खेलते हैं। हम जीतना चाहते हैं लेकिन हमें यह सही तरीके से करना होगा। आईपीएल ने भद्दी छींटाकशी को क्रिकेट से दूर कर दिया है। दोस्ताना मजाक अच्छा है और यही इन टी-20 लीग में किया है। धोनी ने कहा, आईपीएल ने इससे (छींटाकशी) निपटने में हमारी काफी मदद की है। आईपीएल ने विभिन्न संस्कृति के विभिन्न क्रिकेटरों को एक साथ आने और एक ही ड्रेसिंग रूम साझा करने में मदद की। आईपीएल में मुझे कई उन लोगों के करीब आने में मदद की जिनसे वैसे शायद मैं कभी बात नहीं कर पाता।
खिलाड़ियों से रिश्ते हुए बेहतर
धोनी ने कहा, मैं आईपीएल में इस डर से भारतीय खिलाड़ियों से भी बात नहीं करता कि पता नहीं उनकी टीम की नीति क्या है इसलिए मैं इन सभी चीजों का ध्यान रखता हूं, लेकिन आईपीएल के कारण कई खिलाड़ियों के साथ मेरे रिश्तों में सुधार हुआ है।
भारतीय कप्तान के साथ अच्छे रिश्ते रखने वाले गेल ने इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने धोनी के ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ की मंच पर नकल भी की लेकिन वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज से सहमत हैं कि आईपीएल ने खिलाड़ियों के बीच तनाव कम करने में मदद की है।
आईपीएल पर धोनी की बात से सहमत गेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज गेल ने कहा, मैं आईपीएल को लेकर धोनी से सहमत हूं। आईपीएल ने पूरी क्रिकेट जगत के लिए शानदार काम किया है। हां, दोस्ताना छींटाकशी होती है, जैसे कि मैं कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी) के साथ लुत्फ उठाता हूं, लेकिन अन्यथा माहौल अच्छा होता है। आईपीएल में मित्रता का उदारण देते हुए गेल ने कहा, मुझे (मिशेल) स्टार्क (आरसीबी की ओर से खेलने वाले आस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज) को आईपीएल के जरिये जानने का मौका मिला। वह ड्रेसिंग रूम में बिलकुल अलग खिलाड़ी होता है। वह काफी शांत और कम बोलने वाला खिलाड़ी है, लेकिन उसे जानकार अच्छा लगा। क्रिकेट के इतर गेल ने जमैका के उसेन बोल्ट के साथ अपनी मित्रता पर बात करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि वह एक दिन 100 मीटर में इस महान फर्राटा धावक को हराएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं