विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

IPL Final: आशीष नेहरा के इस "प्लान स्पेशल" ने राजस्थान को बल्लेबाजी के दौरान किया पस्त

IPL Final, GT vs RR: गुजरात टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करना चाहता था. और राजस्थान ने उसे गेंदबाजी थमायी, तो मानो उसे मुंह मांगी मुराद भी मिल गयी.

IPL Final: आशीष नेहरा के इस "प्लान स्पेशल" ने राजस्थान को बल्लेबाजी के दौरान किया पस्त
आशीष नेहरा की रणनीति काम कर गयी
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के फाइनल से पहले ही चर्चा बहुत जोर-शोर से थी कि गुजरात टाइटंस फाइनल में राजस्थान के मजबूत बल्लेबाजों के खिलाफ क्या प्लान लेकर आता है. और आखिरकार जब प्लान सामने आया, तो सभी हैरान रह गए. किसी ने भी नहीं सोचा था कि फाइनल में वह होगा,  जो पहले नहीं ही हुआ और जब हुआ तो सभी की आंखें खुली की खुली रह गयीं. इसी प्लान ने बटलर को पस्त किया, संजू सैमसन को धूल चटायी और हेटमायर की ङी इसी प्लान के सामने सारी हेकड़ी निकल गयी. 

यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले ही इन 3 नजारों ने खड़े कर दिए करोड़ों भारतीयों कें रोंगटे, videos से जानें हाल

और यह रहा प्लान हार्दिक पांड्या. फाइनल मुकाबले किए गुजरात कप्तान ने आगे रहकर पिछले मैचों की तुलना में खुद को पहले गेंदबाजी के लिए लाए. और जब उन्होंने आते ही फेंके पारी के 9वें और अपने पहले ही ओवर की दूसरी ही गेंद पर राजस्थानी कप्तान संजू सैमसन को चलता किया, तो यहां से उनकी बॉलिंग का कॉन्फिडेंस लगातार ऊपर ही उठता गया. 

हार्दिक ने लगातार सही टप्पा रखा, गति में मिश्रण किया और कभी ऑफ कटर और लेग कटर के साथ विविधता का भी प्रदर्शन किया. और जब हार्दिक ने पारी के 13वें और अपने तीसरे ही ओवर की पहली गेंद पर तूफानी जोस बटलर को विकेट के पीछे लपकवाया, तो मैदान पर गुजरात के फील्डरों का जश्न सबकुछ बताने के लिए काफी था कि उन्होंने क्या हासिल कर लिया है. 

यह भी पढ़ें:  आईपीएल फाइनल से पहले बना 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड', लॉन्च की दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी

इसके बाद प्लान हार्दिक यहीं ही नहीं रुके.गुजरात कप्तान ने विंडीज लेफ्टी बल्लेबाज को अपनी ही गेंद पर लपका, तो उनका जश्न बताने के लिए काफी था कि नेहरा का प्लान हार्दिक पूरी तरह से कामयाब हो गया. सबसे बड़ी जरूरत के मौके पर हार्दिक ने टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कुल मिलाकर हार्दिक ने टूर्नामेट में 31 ओवर गेंदबाजी की और  7.27 के इकॉ. रेट से 8 विकेट चटकाकर साबित कर दिया है कि वह टी20 विश्व कप के लिए बतौर ऑलराउंडर पूरी तरह से तैयार हैं.  

हमारा यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com