विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2015

अब आईपीएल को मेरी जरूरत नहीं : प्रीति जिंटा


बॉलीवुड अभिनेत्री और किंग्स इलेवन पंजाब का चेहरा रही प्रीति जिंटा शायद अगले सीजन से आईपीएल के मैचों में नजर नहीं आएंगी।

प्रीति फिर से बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की रंगीन दुनिया में लौटना चाहती हैं और उन्होंने सबको हैरान करते हुए कहा कि अब आईपीएल को मेरी जरूरत नहीं है।

जब से आईपीएल शुरू हुआ है, तब से प्रीति पंजाब टीम का चेहरा रही हैं, लेकिन अब वह फिर से रुपहले पर्दे पर लौटना चाहती हैं और उन्होंने इसकी शुरुआत भी कर दी है। वह अब रियलिटी शो 'नच बलिये' की जज के रूप में नजर आएंगी।

एक इंटरव्यू में प्रीति ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उनमें काफी बदलाव आया है और वह अब दोबारा बॉलीवुड में आने के लिए तैयार हैं। उनके जीवन की प्राथमिकताएं अब बदल गई हैं और वह काफी खुश हैं।

अगर यह बात सच हुई तो मैदान पर पंजाब का मैच देखने वाले फैंस को मायूसी हो सकती है, क्योंकि यह खूबसूरत चेहरा अब उन्हें नज़र नहीं आएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, प्रीति जिंटा, आईपीएल से बाहर होंगी प्रीति, IPL, Preity Zinta, Preity Out From IPL