विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2012

प्रीति मामले में मैच रेफरी से रिपोर्ट मांगी शुक्ला ने

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा से जुड़ी घटना के संबंध में मैच रेफरी से रिपोर्ट मांगी है। प्रीति ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान किंग्स इलेवन के बल्लेबाज शान मार्श को आउट दिए जाने पर खुले तौर पर अपनी नाराजगी जताई थी।

शुक्ला ने कहा कि उन्होंने मैच रेफरी रोशन महानामा से इस घटना पर तुरंत रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस पूरे मसले पर मैच रेफरी से रिपोर्ट देने के लिए कहा है। मैं इस मामले में प्रीति जिंटा का पक्ष भी सुनूंगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Premier League, Kings XI Punjab, Preity Zinta, IPL 2012, IPL 5, Ipl2012news, इंडियन प्रीमियर लीग, किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल 2012, आईपीएल-5
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com