विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

आईपीएल चेयरमैन का दावा : पहले से बेहतर होगा आईपीएल

आईपीएल चेयरमैन का दावा : पहले से बेहतर होगा आईपीएल
राजीव शुक्ला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से बुधवार रात को मुलाकात की और अटकलें तेज़ हो गईं कि आईपीएल-9 की तस्वीर कैसी होगी...?

क्या अगले साल आठ टीमें ही खेलेंगी, इन टीमों को कौन खरीदेगा, खिलाड़ियों का बंटवारा कैसे होगा - इन सवालों के जवाब ढूंढने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा, लेकिन फिलहाल यह इशारा ज़रूर मिला है कि अगले साल मैचों के लिहाज़ से फैन्स को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।

लोढा कमेटी के फैसले के बाद बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों में आईपीएल और क्रिकेट की साख को बचाने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं। जगमोहन डालमिया के साथ बैठक के बाद आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने यह दावा करने में देर नहीं लगाई कि अगला टूर्नामेंट पहले से बेहतर होगा। वह कहते हैं कि आईपीएल-9 की तैयारी के लिए अभी अच्छा वक्त बचा है।

यह इशारा भी मिला कि अगले साल भी टूर्नामेंट में 60 मैच खेले जाएंगे। ऐसे में सवाल यह बना रहता है कि ये दो टीमें कौन-सी होंगी और इनका चयन बीसीसीआई कैसे करेगा...?

आईपीएल चेयरमैन शुक्ला ने यह आश्वासन ज़रूर दिया कि खिलाड़ियों के हितों की रक्षा की जाएगी और उन्हें फिक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

बीसीसीआई के सामने विकल्प तो हैं, लेकिन पेचीदिगियां भी हैं। आने वाले रविवार को मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद आईपीएल-9 या आईपीएल-10 और बाद में फैन्स के लिए राहत की ख़बरों के आने की उम्मीद बंधी रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव शुक्ला, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल-9, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड, जगमोहन डालमिया, Rajeev Shukla, Indian Premier League, IPL-9, BCCI