ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स में शामिल करना चाहते थे क्योंकि मुख्य कोच पहले खिताब की तलाश में टीम को तैयार करना चाहते थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में हासिल किया जिससे वह नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया जिससे वह टूर्नामेंट के सबसे महंगे स्पिनर बन गए.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप हाल में चहल को पछाड़कर भारत के सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन करने के लिए अपने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया, इससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज रहे.
पोंटिंग ने 'द हॉवी गेम्स' पॉडकास्ट में अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा,"तीन खिलाड़ी थे जिन्हें मैं लाना चाहता था. इनमें से एक खिलाड़ी अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के साथ तीन या चार साल से है." उन्होंने कहा,"मैं एक ऐसे कप्तान को भी लाना चाहता था जिसके साथ मैंने पहले काम किया हो और जिसे काफी सफलता मिली हो. इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को चुना. मैं युजी को भी लाना चाहता था. इसलिए हमारे पास जो भारतीय खिलाड़ी हैं वे परफेक्ट हैं."
पोंटिंग ने आगे कहा,"और फिर, नीलामी के दौरान हमें कुछ बदलाव करने पड़े ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे पास वास्तव में एक अच्छी टीम है. मैं चीजों को अलग बनाने और रिबिल्ड करने की कोशिश कर रहा हूं और मेरे आसपास सही लोग हैं. लेकिन ये तीनों समझौता योग्य नहीं थे."
रिकी पोंटिंग ने कहा है कि आगामी सीजन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. पोंटिंग ने कहा,"जिस तरह से हमें देखा जाता है, जिस तरह से हम खुद को पेश करते हैं, जिस तरह से हम प्रशिक्षण लेते हैं, जिस तरह से हम खेलते हैं, और जिस तरह से हमारा नेतृत्व किया जाता है, इस साल यह वास्तव में अलग होने वाला है. सब कुछ पिछले वर्षों से अलग होने वाला है."
फैन बेस को लेकर बोले पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने इस दौरान अपने फैन बेस को लेकर भी बात की है. पोंटिंग ने कहा,"जब आप भारत में होते हैं, ज्यादातर उड़ानों में या जब आप किसी होटल में चेक-इन करते हैं, तो आसपास बहुत सारे लोग होते हैं जो तस्वीर लेने की कोशिश करते हैं या वे आपका बैग पकड़कर आपके कमरे में छोड़ना चाहते हैं. लेकिन जब आप भारत आते हैं तो यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के जीवन का अभिन्न अंग है."
पोंटिंग ने आगे कहा,"आप इसकी अधिक सराहना करते हैं जब आप समझते हैं कि यह उनके लिए कितना मायने रखता है. वहां सभी अलग-अलग उम्र के लोग हैं. मुझे लगता है कि भारत में कमेंटरी करने से काफी कुछ करने की अनुमति मिली है, क्योंकि अब मैंने देश में काफी समय बिताया है. मैं ऐसे कई खिलाड़ियों के साथ काम करने में भी सक्षम रहा हूं जिन्होंने मीडिया में मेरे बारे में काफी ऊंची बातें की हैं. मुझे लगता है कि मेरे खेलने के दिनों से ही लोगों ने मेरे बारे में बहुत कुछ सीखा है."
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं गौतम गंभीर - रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "लंबी रेस का घोड़ा..." पहले वनडे के बाद संजय मांजरेकर ने इस भारतीय बल्लेबाज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं