
आर्यमन बिड़ला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं आर्यमन बिड़ला
मुंबई टीम में जगह नहीं, तो मध्य प्रदेश से शुरू किया प्रथम श्रेणी करियर
कुमार मंगलम बिड़ला के छोटे बेटे हैं आर्यमन
Here's an update on the purse remaining for each team at VIVO #IPLAuction pic.twitter.com/MUufmX6kdH
— #MSDhoni #IPLAuction (@im_Dhoni) January 28, 2018
बड़ी संख्या में लोगों को यह नहीं ही मालूम होगा कि आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के छोटे बेटे 20 साल के आर्यमन विक्रम बिड़ला ने क्रिकेट को अपना करियर चुना है. पहले आर्यमन मुंबई में खेलते थे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद जब वह मुंबई रणजी टीम में जगह नहीं बना सके, तो उन्होंने मध्य प्रदेश का रुख कर लिया. आर्यमन बिड़ला बयंहत्था बल्लेबाज और स्पिनर हैं.
यह भी पढ़ें : IND VS SA: सुरेश रैना को शानदार प्रदर्शन का मिला 'इनाम', भारतीय टी20 टीम में वापसी, युवराज को जगह नहीं
आर्यमन का आईपीएल में न बिक पाना बच्चों को यह बताने और समझाने के लिए काफी है कि आप चाहे कितने ही अमीर पिता की संतान हों, लेकिन आईपीएल और टीम इंडिया की टीम में जगह बनाने के लिए आपकी योग्यता ही काम आती है. आर्यमन अपनी इसी योग्यता को तराशने और बेहतर करने में जुटे हैं. आर्यमन ने पिछले साल ही मध्य प्रदेश के लिए अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया. इस मैच में सर्वाधिक 16 के साथ उन्होंने दोनों पारियों में 22 रन बनाए. दो ओवर भी उन्होंने फैंके, लेकिन विकेट नहीं मिला.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली.
आयर्मन बिड़ला किसी तरह दोबारा लगी बोली में 30 लाख रुपये में तो बिक गए, लेकिन साफ है कि आर्यमन को आगे बढ़ने के लिए अपनी क्रिकेट पर अभी काफी काम करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं