विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

आईपीएल-9 : राजकोट टीम का नाम होगा 'गुजरात लायंस' , सुरेश रैना होंगे कप्‍तान

आईपीएल-9 :  राजकोट टीम का नाम होगा 'गुजरात लायंस' , सुरेश रैना होंगे कप्‍तान
सुरेश रैना का फॉर्म है टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय (फाइल फोटो)
आईपीएल-9 में प्रवेश पाने वाली राजकोट की टीम को 'गुजरात लायंस' का नाम मिला हैं। टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना इस टीम के कप्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉज इसके कोच होंगे।

राजकोट और पुणे हैं नई टीमें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल में दो साल के लिए दो टीमों राजकोट और पुणे को 'एंट्री' दी है। ये दोनों टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स तथा राजस्थान रॉयल्स की जगह ले रही हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जांच समिति ने इसी साल जुलाई में निलंबित कर दिया था।

(उम्‍मीद है जडेजा लेंगे धोनी का विकेट, ब्रावो करेंगे खास डांस : रैना)

आईपीएल में पहली बार अलग टीमों से खेलेंगे धोनी और रैना
आईपीएल से निलंबित किए जाने के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के एमएस धोनी, सुरेश रैना, फेफ डुप्लेसी, ब्रेंडन मैक्‍कलम, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो तथा राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाडि़यों अजिंक्‍य रहाणे, स्‍टीवन स्मिथ, जेम्‍स फॉल्‍कनर की पिछले वर्ष दिसंबर में बोली कराई गई थी। जिसमें राजकोट टीम ने रैना, जडेजा, मैक्कलम, फॉल्‍कनर और ड्वेन ब्रावो के नामों पर मुहर लगाई थी जबकि धोनी, अश्विन, रहाणे, स्मिथ और डुप्‍लेसी पुणे टीम के लिए चुने गए थे। गौरतलब है कि 2008 के बाद से यह पहला मौका है जब रैना और धोनी आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों से खेलते हुए दिखाई देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-9, सुरेश रैना, गुजरात लायंस, ब्रेड हॉज, Gujarat Lions, IPL-9, Suresh Raina, Brad Hodge
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com