विज्ञापन
This Article is From May 23, 2015

आईपीएल 8 : फाइनल मैच में बारिश बन सकती है 'खलनायक'

आईपीएल 8 : फाइनल मैच में बारिश बन सकती है 'खलनायक'
आईपीएल के इस सीजन ईडन गार्डंस में हुई बारिश की फाइल फोटो
कोलकाता: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को ईडन गार्डंस स्टेडियम में होने वाले आईपीएल-8 के खिताबी मुकाबले में बारिश क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 'खलनायक' बन सकती है। इससे पहले कोलकाता में ही आईपीएल के उद्घाटन समारोह का मजा बारिश के कारण किरकिरा हो गया था।

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है। कोलकाता भी इन संभावित स्थलों में एक है। गर्मी और आर्द्रता में हालांकि मानसून के आने तक और बढ़ोतरी होगी।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, 'हम अभी यह नहीं बता सकते कि किन स्थानों पर बारिश होगी, लेकिन कोलकाता में रविवार की शाम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।' मौसम विभाग के अनुसार, इस बारे में और जानकारी रविवार सुबह ही मिल सकेगी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान और बांकुड़ा जिले में इस समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है। कोलकाता में भी यही हाल है और आद्रता करीब 85 से 90 फीसदी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, आईपीएल फाइनल मुकाबला, ईडन गार्डंस स्टेडियम, कोलकाता में बारिश, IPL, IPL Final Match, Rain During Final Match, Eden Gardens Stadium