नई दिल्ली:
क्रिकेट मैदान पर टेंशन ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन ये टेंशन कभी-कभी भयानक रूप भी ले सकती है। शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ दो बड़ी टीमों के कप्तानों के बीच।
गौतम गंभीर और विराट कोहली के इस झगड़े की तस्वीरें इंटरनेट पर फैलने में ज़्यादा देर नहीं लगी। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ये दो दिल्लीवाले दूसरी बार झगड़ा करते नज़र आए हैं। दो साल पहले भी इसी मैदान पर ये दोनों भिड़ चुके हैं।
माना जा रहा है कि बैंगलोर की टीम ने बारिश के बावजूद ये मैच जिस तरह जीता उससे कप्तान कोहली जोश में आ गए और कुछ कह बैठे। मामले को तनाव में तब्दील होते देर नहीं लगी और मैदान पर बहस शुरू हो गई। तस्वीरों में साथी खिलाड़ी दोनों का बीच-बचाव करते नज़र आए।
कोहली और गंभीर की मुलाकात शायद अब टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ़ स्टेज में ही हो। लेकिन सवाल ये है कि दिल्ली, नॉर्थ ज़ोन और ONGC जैसी टीमों के लिए साथ खेल चुके ये खिलाड़ी अचानक दुश्मन क्यों बन जाते हैं।
विराट कोहली की मानें तो उनका मंत्र साफ़ है - जो मैदान पर हुआ, उसे वहीं भुला दिया जाए।
लेकिन मैदान पर अगली मुलाकात भी क्या ऐसी ही होगी?
गौतम गंभीर और विराट कोहली के इस झगड़े की तस्वीरें इंटरनेट पर फैलने में ज़्यादा देर नहीं लगी। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ये दो दिल्लीवाले दूसरी बार झगड़ा करते नज़र आए हैं। दो साल पहले भी इसी मैदान पर ये दोनों भिड़ चुके हैं।
माना जा रहा है कि बैंगलोर की टीम ने बारिश के बावजूद ये मैच जिस तरह जीता उससे कप्तान कोहली जोश में आ गए और कुछ कह बैठे। मामले को तनाव में तब्दील होते देर नहीं लगी और मैदान पर बहस शुरू हो गई। तस्वीरों में साथी खिलाड़ी दोनों का बीच-बचाव करते नज़र आए।
कोहली और गंभीर की मुलाकात शायद अब टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ़ स्टेज में ही हो। लेकिन सवाल ये है कि दिल्ली, नॉर्थ ज़ोन और ONGC जैसी टीमों के लिए साथ खेल चुके ये खिलाड़ी अचानक दुश्मन क्यों बन जाते हैं।
विराट कोहली की मानें तो उनका मंत्र साफ़ है - जो मैदान पर हुआ, उसे वहीं भुला दिया जाए।
लेकिन मैदान पर अगली मुलाकात भी क्या ऐसी ही होगी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गौतम गंभीर, विराट कोहली, आईपीएल-8, भिड़ गए गंभीर और कोहली, Gautam Gambhir, Virat Kohli, IPL 8, Gambhir-Kohli Fight Again