विज्ञापन
This Article is From May 06, 2015

आईपीएल-8 : बैंगलोर की राह में पंजाब

आईपीएल-8 : बैंगलोर की राह में पंजाब
नई दिल्‍ली: आईपीएल के 40वें मैच में बैंगलोर का सामना पंजाब की टीम से है। वैसे तो पंजाब टूर्नामेंट से लगभग बाहर है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स के लिए राह का कांटा ज़रूर बन सकता है। बैंगलोर के लिए एक परेशानी ये भी है कि घरेलू ज़मीन पर उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है।

किंग्स XI पंजाब के साथ मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की नज़र टॉप चार में आने पर होगी तो प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी पंजाब के लिए ये मान-सम्मान की लड़ाई है।

बैंगलोर ने टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेले हैं, इसमें उसे 4 में जीत और 4 में हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद पंजाब ने 9 मैच में 7 हार झेली हैं। टीम को सिर्फ़ 2 मैच में जश्न मनाने का मौक़ा मिला है।

बैंगलोर को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली। लक्ष्य छोटा था जिसे बैंगलोर के बल्लेबाज़ हासिल नहीं कर सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने आख़िरी 5 विकेट 27 रन पर गवां दिए। ज़ाहिर है विराट कोहली के धुरंधर इस नाकामी को भुलाकर पंजाब के ख़िलाफ़ मैदान में उतरेंगे।

क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन दिनेश कार्तिक अब तक नीलामी में मिली रकम को सही साबित नहीं कर सके हैं। वहीं कोहली लय में दिखाई दे रहे हैं लेकिन घरेलू फ़ैन्स को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

मिचेल स्टार्क के आने से टीम की गेंदबाज़ी में जान आ गई है तो हर्शल पटेल और यज़ुवेंदर चहल भी कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे हैं।

दूसरी तरफ़ किंग्स इलेवन पंजाब की मुश्किलें कम नहीं हुई है। पिछले साल टीम ने धमाकेदार अंदाज़ में फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया तो कोच संजय बांगर की खूब वाह-वाही हुई। इस सीज़न ना कोच का हुनर काम आ रहा है ना ही टीम की प्रमोटर प्रीति ज़िंटा का चार्म।

टीम की हार की सबसे बड़ी वजह उसके बल्लेबाज़ों का ख़राब फ़ॉर्म है। जॉर्ज बेली, डेविड मिलर और मुरली विजय ने टुकड़ों में रन बनाए हैं जबकि
वीरेंद्र सहवाग, ग्लेन मैक्सवेल और शॉन मार्श जैसे खिलाड़ी फ़्लॉप रहे हैं।

बल्लेबाज़ों की तुलना में पंजाब के गेंदबाज़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। मिचेल जॉनसन, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह और अक्षर पटेल ने विकेट ज़रूर निकाले हैं लेकिन सही वक़्त पर टीम को सफलता दिलाने में नाकाम रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com