कोलकाता:
महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सातवें चरण के लिए एक साल के अंतराल के बाद कोलकाता नाइटराडर्स के गेंदबाजी कोच के तौर पर वापसी के लिए तैयार हैं।
अकरम 2010 से 2012 तक लगातार तीन सत्र में केकेआर के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं, लेकिन वह पिछले सत्र में टीम के साथ नहीं थे।
केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, अकरम ने हमें बताया है कि इस बार पूरे टूर्नामेंट के लिए उनकी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वसीम अकरम, इंडियन प्रीमियर लीग, कोलकाता नाइटराइडर्स, आईपीएल-7, IPL 7, Wasim Akram, Kolkata Knight Riders