विज्ञापन
This Article is From May 09, 2014

आईपीएल-7 : आधे सफर तक बल्लेबाजी में अव्वल रहे ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल-7 : आधे सफर तक बल्लेबाजी में अव्वल रहे ग्लेन मैक्सवेल
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का सातवां संस्करण आधा सफर तय कर चुका है, और इस बीच कई बल्लेबाजों ने अपने बल्ले की धमक से क्रिकेट प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल ने 203.27 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाकर खेल प्रशंसकों के साथ-साथ खेल विशेषज्ञों का ध्यान भी आकर्षित किया है।

मैक्सवेल ने आईपीएल-7 में अब तक 95, 89, 95, 15, 6, 45 और 90 रनों की धुआंधार पारियां खेली हैं। वैसे, आईपीएल-7 के लीग चरण के अपने 14 मैचों में से किंग्स इलेवन पंजाब सात मैच खेल चुकी है और छह मैचों में जीत दर्ज कर वह इस समय आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे ऊपर है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मैक्सवेल के योगदान को हम इसी बात से समझ सकते हैं कि अब तक मिली छह जीतों में से पांच में उसे मैक्सवेल के बल्ले की बदौलत ही जीत मिली है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि दर्शकों का बल्ले से मनोरंजन करने वाले मैक्सवेल अकेले बल्लेबाज हैं। आइए, नज़र डालते हैं आईपीएल-7 में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच ऐसे ही बल्लेबाजों पर...

रन बनाने वालों की सूची में सबसे ऊपर हैं ग्लेन मैक्सवेल... सर्वाधिक रनों (435) के साथ-साथ मैक्सवेल ने आईपीएल-7 में अब तक लगभग पूरे समय ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए रखा है। आईपीएल-7 में एक पारी में सर्वाधिक रन (95) का रिकॉर्ड भी अब तक मैक्सवेल के ही नाम है। इतना ही नहीं, अब तक 41 चौके और 27 छक्के लगाकर मैक्सवेल सर्वाधिक चौके और छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हुए हैं।

सूची में दूसरे स्थान पर हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ, जिन्होंने अब तक आठ मैचों की आठ पारियों में 145.49 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं, और मैक्सवेल के बाद ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं। स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर 79 रन रहा है। स्मिथ की आक्रामकता को हम इससे भी समझ सकते हैं कि छक्के लगाने के मामले में वह इस दौरान शीर्ष पर भी रह चुके हैं तथा 24 छक्कों के साथ इस समय भी मैक्सवेल से सिर्फ तीन छक्के पीछे हैं, और एक बार ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे भी पहुंचे थे।

तीसरे मुकाम पर हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के ही दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैककुलम, जिन्होंने ड्वेन स्मिथ का भरपूर साथ दिया है, तथा इन दोनों की जोड़ी आईपीएल-7 की सफलतम सलामी जोड़ी बनी हुई है। मैककुलम ने आईपीएल-7 में अब तक आठ मैचों की आठ पारियों में 123.13 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं। मैककुलम का सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 71 रन है। 29 चौकों के साथ वह स्मिथ से आगे हैं। मैककुलम ने अब तक तीन अर्द्धशतक लगाए हैं।

सूची में चौथे स्थान पर काबिज हैं, दिल्ली डेयरडेविल्स के ज्यां पॉल ड्यूमिनी, जिनकी टीम ने अब तक भले ही सबसे बुरा प्रदर्शन किया हो, लेकिन पांचवें-छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले ड्यूमिनी ने निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पांच बार नाबाद रहते हुए ड्यूमिनी ने अपनी आठ पारियों में अब तक 93.33 के औसत से 280 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 67 रन है। ड्यूमिनी ने अब तक 12 छक्के लगाए हैं।

सूची में पांचवें पायदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा हैं, जिन्होंने आठ मैचों की आठ पारियों में अब तक 120.18 के स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं। आईपीएल-7 में उथप्पा का सर्वोच्च स्कोर 65 रन है। उन्होंने 23 चौके और सात छक्के लगाए हैं।

वैसे, राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे (224 रन) और सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर (230) ने भी अपनी उम्दा पारियों एवं निरंतर प्रदर्शन की बदौलत क्रमश: छठा और सातवां स्थान हासिल किया है। रहाणे और वार्नर ने अब तक क्रमश: 120.43 और 114.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वार्नर को टी-20 क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे करने के लिए 82 रनों की दरकार है, और ऐसा करने वाले वह विश्व के पांचवें बल्लेबाज होंगे।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल-7 में अब तक एक भी शतक नहीं लगा है। मैक्सवेल तीन बार शतक के करीब पहुंचे हैं। मैक्सवेल और स्मिथ ने सबसे अधिक चार-चार अर्धशतक लगाए हैं, जबकि मैककुलम और वार्नर के नाम तीन-तीन अर्धशतक दर्ज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्वाधिक रन, ग्लेन मैक्सवेल, ऑरेंज कैप, आईपीएल-7, ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैककुलम, इंडियन प्रीमियर लीग, Most Runs Scored, Glenn Maxwell, Dwayne Smith, Brandon McCullum, Orange Cap, IPL-7, Indian Premier League
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com