विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2014

आईपीएल-7 के लिए सुपर किंग्स में बने रहेंगे धोनी, रैना, अश्विन, जडेजा और ब्रावो

आईपीएल-7 के लिए सुपर किंग्स में बने रहेंगे धोनी, रैना, अश्विन, जडेजा और ब्रावो
फाइल फोटो
चेन्नई:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी टीम ने लीग के सातवें संस्करण के लिए शुक्रवार को अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को रिटेन (अपने साथ बनाए रखने) करने का फैसला किया।

सुपर किंग्स ने एक बयान में कहा, "जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, वे अपना कद इस काबिल बना चुके हैं कि फ्रेंचाइजी मालिक उन पर भरोसा करते हैं। ये खिलाड़ी हर लिहाज से मैच विजेता हैं। जहां तक बीते संस्करण में खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात है तो फ्रेंचाइजी उन्हें अगले महीने होने वाली नीलामी में फिर से हासिल करने का प्रयास करेगी।"

सुपर किंग्स आईपीएल की अब तक की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम रही है। इसने छह में से पांच बार फाइनल में जगह बनाई है और दो बार खिताब जीते हैं। बीते साल इस टीम को फाइनल में मुम्बई इंडियंस के हाथों हार मिली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, आईपीएल 7, चेन्नई सुपरकिंग्स, महेंद्र सिंह धोनी, आर अश्विन, सुरैश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, IPL 7, Chennai Superkings, Mahendra Singh Dhoni, R Ashwin, Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Dwain Bravo