विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2013

आईपीएल-6 : गेल के आगे बेबस नजर आए वॉरियर्स

आईपीएल-6 : गेल के आगे बेबस नजर आए वॉरियर्स
बेंगलुरु: क्रिस गेल (175) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में मंगलवार को एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए 31वें मुकाबले में पुणे वॉरियर्स को 130 रनों से पटखनी दे दी।

इस जीत के साथ ही बेंगलुरु आईपीएल-6 के नौ टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। बल्ले से रिकार्डों की झड़ी लगाने वाले गेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गेल ने बेंगलुरु की तरफ से आखिरी ओवर फेंकते हुए दो विकेट भी हासिल किए।

गेल के आगे वॉरियर्स के गेंदबाजों की एक न चली और गेल ने महज 30 गेंदों में ट्वेंटी-20 और आईपीएल का सबसे तेज शतक बनाया। इसके अलावा गेल ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट और आईपीएल में सबसे बड़ी निजी पारी खेलने का भी रिकार्ड बनाया। यह रिकार्ड इससे पहले ब्रैंडन मैक्लम (नाबाद 158) के नाम था।

गेल ने अपनी इस पारी के दौरान 17 छक्के लगाने का भी रिकार्ड कायम किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्राहम नेपियर के 16 छक्कों के रिकार्ड को तोड़ा। नेपियर ने वर्ष 2008 में ससेक्स के खिलाफ अपनी 152 रनों की पारी के दौरान 16 छक्के जड़े थे।

बेंगलुरु द्वारा दिए गए 264 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 133 रन ही बना सकी।

बेंगलुरु से मिले विशाल लक्ष्य का दबाव वॉरियर्स पर साफ दिखा और उसका पहला विकेट पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शून्य रन पर गिर गया। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले मुरली कार्तिक की गेंद पर आरपी सिंह के हाथों कैच आउट हुए।

पिछले मुकाबले में वॉरियर्स के नए बनाए गए कप्तान एरोन फिंच (18) भी अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा सके। फिंच का विकेट पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा। वह रवि रामपॉल की गेंद पर कार्तिक के हाथों लपके गए। पिछले मैच में तेज हाथ दिखाने वाले ल्यूक राइट (7) भी एक ओवर बाद ही आउट हो गए।

विशाल लक्ष्य के इस मैच में वॉरियर्स को युवराज सिंह (16) से भी उम्मीद थी लेकिन वह भी छठे ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हो गए। युवराज के रूप में वॉरियर्स का जब चौथा विकेट गिरा तो टीम का कुल स्कोर 5.4 ओवर में चार विकेट पर 42 रन था।

इसके बाद पांचवें विकेट की साझेदारी में स्टीवन स्मिथ (41) और मिशेल मार्श (25) ने 58 रन जोड़कर टीम को संभालने की भरपूर कोशिश की लेकिन स्पष्टत: यह जीत दर्ज करने की बजाय शर्मनाक हार से वॉरयिर्स को बचाने की कोशिश ही थी। स्मिथ ने 31 गेंदों में छह चौके लगाए जबकि मार्श ने 23 गेंदों में दो छक्के जड़े।

वॉरियर्स का पांचवां विकेट जब स्मिथ के रूप में गिरा तो टीम का स्कोर 13.3 ओवर में 100 रन था। इसके बाद वॉरियर्स के किसी भी बल्लेबाज के पास करने के लिए कुछ नहीं था और बल्ले से धमाल कर चुके गेल ने मैच का अंतिम ओवर फेंकते हुए अली मुर्तजा और ईश्वर पांडे के विकेट भी झटक लिए।

गेल के अलावा बेंगलुरु की तरफ से रामपॉल और जयदेव उनादकट ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में क्रिस गेल (नाबाद 175) के तूफानी शतक की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए।

गेल ने अपनी रिकार्ड पारी के दौरान 66 गेंदों का सामना किया और 17 छक्के और 13 चौके जड़े। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से गेल के अलावा तिलकरत्ने दिलशान और अब्राहम डिविलियर्स ने क्रमश: 33 और 31 रनों की पारियां खेलीं।

गेल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड तोड़ा। गेल ने 30 गेंदों में शतक पूरा किया। अशोक डिंडा की एक गेंद को स्टेडियम से बाहर करते हुए गेल ने अपना शतक पूरा किया।

इससे पहले पहले यूसुफ पठान (37 गेंद) के नाम यह रिकार्ड था। यह आईपीएल के छठे संस्करण का दूसरा शतक है।

इसके अलावा गेल ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा निजी पारी खेलने के रिकार्ड को भी अपने नाम किया। यह रिकार्ड इससे पहले ब्रैंडन मैक्लम (नाबाद 158) के नाम था। मैक्लम ने आईपीएल के पहले संस्करण में यह रिकार्ड बनाया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स के सलामी बल्लेबाजों गेल और तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी टीम को धुआंधार शुरुआत दी। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स पारी के अभी 1.2 ओवर ही फेंके गए थे कि बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। खेल रोकने तक रॉयल चैलेंजर्स ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए थे। लगभग आधे घंटे बाद दोबारा खेल शुरू हुआ।

बारिश बंद होने के बाद गेल के बल्ले ने बरसना शुरू किया। पहले विकेट के लिए गेल और दिलशान ने 167 रनों की साझेदारी की। यह आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

दिलशान 36 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाकर आउट हुए। गेल और दिलशान ने महज 29 गेंदों में अपनी टीम के स्कोर को 50 रन पार पहुंचाया। शुरुआती पांच ओवर में रॉयल चैलेंजर्स ने 61 रन जोड़े। गेल ने मिशेल मार्श को चार छक्के जड़ते हुए उनके एक ओवर में 28 रन बटोरे। इसी बीच गेल ने महज 17 गेंदों में अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया।

गेल और दिलशान ने 47 गेंदों में 100 रन जोड़े। पारी के आठवें ओवर में गेल ने 29 रन जुटाए। यह ओवर एरॉन फिंच ने किया। यह आईपीएल के इस संस्करण का सबसे महंगा ओवर रहा। इसके बाद भी गेल के बल्ले ने रन उगलना जारी रखा।

दूसरे विकेट के लिए गेल ने विराट कोहली के साथ 40 रनों की साझेदारी की। कोहली 11 रन बनाकर रन आउट हुए। इस बीच गेल ने अपने 150 रन भी पूरे किए। तीसरे विकेट के लिए डिविलियर्स और गेल ने तेजतर्रार 44 रनों की साझेदारी की। डिविलियर्स ने आठ गेंदों में 33 रन बनाए। डिविलियर्स  ने तीन छक्के और तीन चौके जड़े। गेल अंत तक नाबाद रहे।

वॉरियर्स की ओर से डिडा ने दो विकेट लिए। मिशेल मार्श ने तीन ओवर में 56 रन लुटाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-6, आईपीएल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स, IPL-6, Royal Challengers Bangalore, Pune Warriors