विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2013

आईपीएल-6 : बैंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेटों से हराया

आईपीएल-6 : बैंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेटों से हराया
बेंगलुरु: सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (नाबाद 85) की शानदार पारी की बदौलत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 12वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया।

कोलकाता से मिले 155 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने 17.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। क्रिस गेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान कोलकाता के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। गेल ने अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और चार चौके जड़े। उन्होंने महज 32 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और अंत तक आउट नहीं हुए। गेल के अलावा विराट कोहली ने 35 और अब्राहम डिविलिसर्य ने नाबाद 22 रन बनाए।

कोलकाता की ओर से एल बालाजी और रायन मैक्लॉरेन ने एक-एक विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 12 रनों के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल छह रन बनाकर चलते बने। शुरुआती ओवरों में बैंगलोर की टीम ज्यादा तेजी से रन नहीं बटोर सकी और छह ओवरों में 43 रन ही बना सकी। क्रिस गेल और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 63 जोड़े। 75 रनों के कुल स्कोर पर कोहली एल बालाजी का शिकार बने।

कोहली ने 27 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। दोनों ने अपनी टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचाया। कोहली और गेल ने कोलकाता के गेंदबाजों पर कड़े प्रहार किए। तीसरे विकेट के लिए गेल और अब्राहम डिविलियर्स ने 73 रनों की अविजित साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला।

इससे पहले, नाइट राइडर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 154 रन बनाए। नाइट राइडर्स की ओर से कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार पारी खेलते हुए 59 रन बनाए।

गंभीर ने 46 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके एक छक्का भी जड़ा। इसके अलावा यूसुफ पठान ने 27 और मनोज तिवारी ने 23 रनों का योगदान दिया।

नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत खराब रही। आईपीएल-5 में अपनी चमक दिखा चुके मानविंदर बिसला (1) लगातार तीसरी बार नाकाम रहे और तीन रन के कुल योग पर मोएसिस हेनरिक्स की गेंद पर लोकेश राहुल के हाथों कैच हुए।

इसके बाद जैक्स कैलिस और गम्भीर ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इसी दौरान कैलिस ने आईपीएल में 2000 रन पूरे किए। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह पहले विदेशी हैं।

कैलिस (16) का विकेट 54 रन के कुल योग पर गिरा। 19 गेंदों पर दो चौके लगाने वाले कैलिस को विनय कुमार ने हेनरिक्स के हाथों कैच कराया।

तीसरे विकेट के लिए गंभीर और पठान ने 41 रनों की साझेदारी की। 95 रनों के कुल योग पर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे पठान के रूप में कोलकाता को तीसरा झटका लगा। पठान ने 17 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का जड़ा।

पठान का स्थान लेने आए तिवारी और गंभीर ने अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। नाइट राइडर्स ने 13.1 ओवरों में 100 रन पूरे किए। इस दौरान गंभीर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 124 रनों के कुल योग पर गंभीर विनय कुमार का शिकार बने।

इयोन मोर्गन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और दो रन बनाकर आउट हो गए। वह 132 रनों के कुल योग पर आउट हुए। अंत के ओवरों में नाइट राइडर्स की पारी लड़खड़ा गई।

उसने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचाया और आठ विकेट पर 154 रन बनाए। नाइट राइडर्स टीम अंत के 41 गेंदों पर 54 रन ही बना सकी। बैंगलोर की ओर से आरपी सिंह ने तीन, मोएसिस हेनरिक्स और विनय कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-6, नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला, IPL-6, Kolkata Knight Riders, Royal Challengers Bangalore