विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2013

आईपीएल-6 : बड़ी जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स पहुंचे टॉप पर

आईपीएल-6 : बड़ी जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स पहुंचे टॉप पर
बेंगलुरु: भरोसे का प्रतीक बन चुके सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (नाबाद 49) की संयमभरी बल्लेबाजी और रुद्र प्रताप सिंह (13/3) तथा मैन ऑफ द मैच चुने गए आर. विनय कुमार (18/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 27वें और अपने सातवें मैच में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स को नौ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स ने सात में से पांच मैच जीते हैं जबकि दो में उसकी हार हुई है। उसके खात में 10 अंक हैं। इतने ही अंक सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में भी हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण रॉयल चैलेंजर्स तालिका में शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। उसे एक स्थान का नुकसान हुआ है। नेट रन रेट खराब होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स उसे लांघते हुए तीसरे क्रम पर पहुंच गया है।

बररहाल, राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा था। इसका पीछा करते हुए गेल और तिलकरत्ने दिलशान (25) ने पहले विकेट के लिए 39 गेंदों पर 53 रन जोड़कर शानदार शुरुआत की लेकिन 11 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद रॉयल चैलेंजर्स को यह मैच जीतने के लिए 17.5 ओवरों का इंतजार करना पड़ा। आईपीएल में सम्भवत: अपनी सबसे धीमी पारी खेलने वाले गेल ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

गेल ने अपनी 44 गेंदों की पारी में चार चौक और एक छक्का लगाया। 64 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद गेल ने सौरव तिवारी (नाबाद 25) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। सौरव ने अपनी नाबाद पारी में 29 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का लगाया।

बैंगलुरु ने दिलशान और कप्तान विराट कोहली (1) के अलावा अब्राहम डिविलियर्स (7) के विकेट गंवाए। दिलशान ने 22 गेंदों पर पांच चौके लगाए और गेल के साथ पहले विकेट के लिए 39 गेंदों पर 53 रन जोड़े। दिलशान का विकेट शेन वॉटसन ने लिया।

कोहली 57 रनों के कुल योग पर जेम्स फॉल्कनर की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। कोहली का विकेट गिरने के बाद अब्राहम डिविलियर्स (7) विकेट पर आए लेकिन वॉटसन ने उन्हें आउट करके रॉयल चैलेंजर्स को तीसरा बड़ी झटका दिया।

इससे पहले, राजस्थान अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और उसके सभी खिलाड़ी 19.4 ओवर में 117 रन पर आउट हो गए। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली द्वारा गेंदबाजी के फैसले को उनके गेंदबाजों ने उचित ठहराया और आरपी सिंह (13/3) ने राजस्थान के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया।

राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की उपकप्तानी से इस्तीफा देने वाले शेट वॉटसन छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें 10 रन के कुल योग पर रवि रामपॉल ने पवेलियन की राह दिखाई।

शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे 26 रनों के कुल योग पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे ने 13 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का जड़ा।

तीसरे विकेट के लिए द्रविड़ (35) और स्टुअर्ट बिन्नी (33) ने 40 रनों की साझेदारी की। दोनों ने अपनी टीम की पारी को संभाला। 66 रनों के कुल योग पर बिन्नी के रूप में राजस्थान को तीसरा झटका लगा। बिन्नी ने 20 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का जड़ा।

बिन्नी के जाने के बाद द्रविड़ भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और मुरली कार्तिक की गेंद पर रामपॉल को कैच थमा बैठे। अगले ही ओवर में ब्रैड हॉज भी विनय कुमार की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए।

इसके बाद राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। राजस्थान के आखिरी छह बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू सके।

रॉयल चैलेंजर्स के लिए आरपी सिंह और विनय कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए। दोनों ही गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में राजस्थान को ज्यादा रन बनाने पर लगभग शिकंजा कस दिया और 19.4 ओवर में ही बेंगलुरु ने राजस्थान का पुलिंदा बांध दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 6, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, IPL6, Rajasthan Royal, Royal Challengers Bengluru
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com