विज्ञापन
This Article is From May 01, 2013

आईपीएल-6 : शिखर धवन ने दिलाई सनराइजर्स को आकर्षक जीत

आईपीएल-6 : शिखर धवन ने दिलाई सनराइजर्स को आकर्षक जीत
हैदराबाद: शिखर धवन (नाबाद 73) के शानदार अर्धशतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में बुधवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 43वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया।

मुंबई से मिले 130 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स ने दो ओवर शेष रहते ही तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

अक्षत रेड्डी (7) के रूप में तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद सनराइजर्स संभलकर खेलने लगे। तीसरे, चौथे और पांचवें ओवर में सनराइजर्स ने कुल नौ रन ही जुटाए। अक्षत का विकेट जब गिरा तो सनराइजर्स का स्कोर 2.2 ओवर में 16 रन था।

दूसरे विकेट के लिए कप्तान कुमार संगकारा (21) ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ 37 रनों की साझेदारी की। संगकारा को हरभजन सिंह ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया।

तीसरा विकेट गिरने से पहले धवन ने हनुमा विहारी (25) के साथ 74 रनों की साझेदारी कर सनराइजर्स को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। विहारी ने 23 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए।

विहारी के 127 रन के कुल योग पर आउट होने के बाद सनराइजर्स को जीत के लिए 16 गेंदों में आवश्यक तीन रन जुटाने में कोई परेशानी नहीं हुई और सनराइजर्स के लिए विजयी रन धवन ने पूरा किया। धवन ने 55 गेंदों में नौ चौके तथा एक छक्का लगाया।

मुंबई के लिए मिशेल जॉनसन, धवल कुलकर्णी और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटकों के बाद काफी धीमा खेला और निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। चौथे ओवर को छोड़कर मुम्बई का रन औसत कभी भी सात तक नहीं पहुंच सका।

सचिन तेंदुलकर (14) इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर ईशांत शर्मा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। तेंदुलकर के जाने के दो गेंद बाद ही मुम्बई को दूसरा बड़ा झटका दिनेश कार्तिक के रूप में लगा।

कार्तिक आईपीएल के इस सत्र में बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि वह इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें ईशांत ने करण शर्मा के हाथों कैच करवाया।

तीसरे विकेट की साझेदारी में स्मिथ के साथ 42 रन जोड़ चुके मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (22) संभलकर खेलते नजर आए। रोहित को 13वां ओवर लेकर आए अमित मिश्रा ने पहली ही गेंद पर ईशांत के हाथों कैच आउट करवा दिया। रोहित ने 22 गेंदों में दो चौके लगाए।

सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने एक तरफ से काफी संघर्ष किया और मुंबई इंडियंस को 38 रनों का योगदान दिया। हालांकि रोहित के जाने के बाद वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और 13वें ओवर की ही पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। स्मिथ ने 40 गेंदों में तीन चौके तथा दो छक्के लगाए।

पांचवें विकेट के लिए केरोन पोलार्ड (10) के साथ अम्बाती रायडू (34) ने 50 रनों की नाबाद साझेदारी की और मुम्बई इंडियंस के स्कोर को 129 रन तक पहुंचाया।

सनराइजर्स के लिए ईशांत ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की तथा 3.75 की औसत से 15 रन देकर दो विकेट झटके। ईशांत के अलावा अमित मिश्रा ने भी दो विकेट चटकाए।

इस मैच के साथ ही दोनों टीमों के 10-10 मैचों में 12-12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से मुम्बई अंक तालिका में सनराइजर्स से एक स्थान ऊपर चौथे पायदान पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com