नई दिल्ली:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम-राजस्थान रॉयल्स ने इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण के लिए इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ओवेश शाह को पूर्व कप्तान शेन वार्न के स्थान पर अपने साथ जोड़ा है।
वार्न ने बीते साल पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। चार संस्करणों तक टीम के कप्तान और कोच रहे वार्न के नेतृत्व में राजस्थान की टीम ने पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया था।
राजस्थान रॉयल्स टीम का मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी-जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघु अय्यर ने बुधवार को शाह को अपने साथ जोड़े जाने की घोषणा की।
अय्यर ने कहा, "हम शाह को अपने साथ जोड़ने के बाद खुश हैं। वह ट्वेंटी-20 क्रिकेट के स्तरीय बल्लेबाजों में से एक हैं। क्रिकेट के इस स्वरूप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।"
शाह ने इससे पहले कोलकात नाइट राइर्ड्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और कोच्चि टस्कर्स टीम के लिए आईपीएल में हिस्सा लिया है।
वार्न ने बीते साल पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। चार संस्करणों तक टीम के कप्तान और कोच रहे वार्न के नेतृत्व में राजस्थान की टीम ने पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया था।
राजस्थान रॉयल्स टीम का मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी-जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघु अय्यर ने बुधवार को शाह को अपने साथ जोड़े जाने की घोषणा की।
अय्यर ने कहा, "हम शाह को अपने साथ जोड़ने के बाद खुश हैं। वह ट्वेंटी-20 क्रिकेट के स्तरीय बल्लेबाजों में से एक हैं। क्रिकेट के इस स्वरूप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।"
शाह ने इससे पहले कोलकात नाइट राइर्ड्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और कोच्चि टस्कर्स टीम के लिए आईपीएल में हिस्सा लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं