विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2012

मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन को चार विकेट से हराया

मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में बुधवार को खेले गए लीग मैच में मुम्बई इंडियंस टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया।

किंग्स इलेवन द्वारा जीत के लिए रखे गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई ने 19.5 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। मुम्बई की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 50 रन बनाए जबकि अम्बाती रायडू ने 17 गेंदों पर नाबाद 34 और रोबिन पीटरसन ने सात गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए।

मुम्बई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सतर्क शुरुआत की और उसके सलामी बल्लेबाजों जेम्स फ्रेंकलिन और सचिन तेंदुलकर ने 7.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े।

फ्रेंकलिन को 22 रन के निजी योग पर अजहर महमूद ने नितिन सैनी के हाथों कैच कराया। मुम्बई का दूसरा विकेट तेंदुलकर के रूप में गिरा। तेंदुलकर को 34 रन के निजी योग पर महमूद ने अपना दूसरा शिकार बनाया। महमूद की गेंद पर तेंदुलकर को सैनी ने कैच किया।

दिनेश कार्तिक और हरफनमौला किरोन पोलार्ड कुछ खास नहीं कर सके और दोनों तीन-तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कार्तिक को पीयूष चावला की गेंद पर महमूद ने जबकि पोलार्ड को परविंदर अवाना की गेंद पर मनदीप सिंह ने कैच किया।

शानदार लय में दिख रहे रोहित शर्मा ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 30 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। उन्हें अवाना की गेंद पर महमूद ने कैच किया। कप्तान हरभजन सिह खाता खोले बगैर अवाना के तीसरे शिकार हुए।

किंग्स इलेवन की ओर से अवाना ने तीन जबकि महमूद ने दो और चावला ने एक विकेट झटका।

इससे पहले, किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। किंग्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में कार्यवाहक कप्तान डेविड हसी के 40 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के की मदद से बनाए गए नाबाद 68 और डेविड मिलर के 17 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 34 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 168 रन बनाए।

मिलर ने हसी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 89 रन जोड़े। इसके अलावा मनदीप 22 और सैनी तथा शॉन मार्श ने 17-17 रन बनाए। मुम्बई की ओर से रुद्रप्रताप सिंह, क्लिंट मैक्के और फ्रेंकलिन ने एक-एक विकेट झटका।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL, IPL-5, Indian Premier League, Mumbai Indians, Kings XI Punjab, आईपीएल, आईपीएल-5, इंडियन प्रीमियर लीग, मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवन पंजाब