मोहाली:
गौतम गंभीर ने अपने 100वें ट्वेंटी-20 मैच को यादगार बनाते हुए बुधवार कोरणनीतिक अर्धशतक जमाया। उनकी इस पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 22वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 21 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर तीन दिन पहले मिली हार का बदला चुकता कर दिया।
किंग्स इलेवन टास जीतने का फायदा नहीं उठा पाया। उसके बल्लेबाजों ने बेहद ढीला रवैया अपनाया। कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 30 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन और शान मार्श ने 30 गेंद पर 33 रन बनाये लेकिन फिर भी उसकी टीम सात विकेट पर 124 रन ही बना पायी।
पंजाब की टीम को उम्मीद रही होगी कि दोनों टीमों के बीच खेले गये पिछले मैच की तरह कोई चमत्कार होगा जबकि केकेआर 135 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाया था। कप्तान गौतम गंभीर ने हालांकि 44 गेंद नाबाद 66 रन बनाकर सुनिश्चित किया कि टीम पिछली गलती नहीं दोहराएगी।
गंभीर ने सात चौके और एक छक्का लगाया तथा जाक कैलिस (23 गेंद पर 30 रन) के साथ 53 रन की अटूट साझेदारी की जिससे केकेआर ने 16.3 ओवर में दो विकेट 127 रन बनाकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। शाहरूख खान की टीम के अब छह मैच में छह अंक हो गये हैं जबकि प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन को तीसरी हार झेलनी पड़ी। उसके पांच मैच में चार अंक हैं।
मैकुलम ने पहले 12 रन पांच गेंद के अंदर बना लिये थे लेकिन बाकी तीन रन के लिये उन्होंने 13 गेंद खेली। इसका दबाव उन पर साफ दिखा और उन्होंने पीयूष चावला पर खराब शाट खेलकर मास्करेन्हास को आसान कैच दे दिया। मानविंदर बिस्ला (14 गेंद पर 11 रन) ने हरमीत पर छक्का जमाया लेकिन चावला ने सीधी गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखेर दी। अब गेंद अधिक और रन कम थे। गंभीर और जाक कैलिस ने ऐसे में कोलकाता के दुस्वप्न को याद रखा और सहजता से रन बटोरे। अपना 100वां ट्वेंटी-20 मैच खेल रहे गंभीर ने 14वें ओवर में चावला पर एक रन लेकर इस प्रारूप में अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया। उन्हें अगले ओवर में प्रवीण कुमार ने जीवनदान भी दिया। कैलिस ने भार्गव भट की लगातार गेंद पर पहले चौका और फिर विजयी छक्का जमाया।
केकेआर के गेंदबाजों ने इससे पहले किंग्स इलेवन को टास जीतने का फायदा नहीं उठाने दिया। उसका क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा जिससे कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया। सुनील नारायण फिर से टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 24 रन देकर दो जबकि ब्रेट ली ने 26 रन देकर दो विकेट लिये। एल बालाजी और रजत भाटिया ने कसी हुई गेंदबाजी करके एक एक विकेट हासिल किया।
गिलक्रिस्ट जब लय में दिख रहे थे तभी पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। गिलक्रिस्ट ने तब 23 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाये थे और उनकी टीम का स्कोर एक विकेट पर 44 रन था। उनकी जगह लेने के लिये उतरे मनदीप सिंह (दस गेंद पर छह रन) की पारी का एल बालाजी ने जल्द ही अंत कर दिया। मार्श और डेविड हसी (14 गेंद पर दस रन) भी तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे। मार्श का आउट होना विवादास्पद रहा। उन्होंने ली की बाहर जाती गेंद पर शाट मारने की कोशिश की जो उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गयी। यह साफ नहीं हो पाया कि बिस्ला ने सही कैच लिया था या नहीं। किंग्स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा भी अंपायरों के फैसले से नाखुश थी। मार्श ने अपनी पारी में चार चौके लगाये। इसके तुरंत बाद हसी भी रन आउट हो गये।
मास्करेन्हास (9) और पारस डोगरा (6) भी दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे जिसके कारण गिलक्रिस्ट को फिर से क्रीज पर कदम रखना पड़ा। उन्होंने आखिरी ओवर में नारायण पर पारी का एकमात्र छक्का जड़ा। नारायण ने अंतिम गेंद पर चावला (दस गेंद पर नौ रन) को बोल्ड किया।
किंग्स इलेवन टास जीतने का फायदा नहीं उठा पाया। उसके बल्लेबाजों ने बेहद ढीला रवैया अपनाया। कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 30 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन और शान मार्श ने 30 गेंद पर 33 रन बनाये लेकिन फिर भी उसकी टीम सात विकेट पर 124 रन ही बना पायी।
पंजाब की टीम को उम्मीद रही होगी कि दोनों टीमों के बीच खेले गये पिछले मैच की तरह कोई चमत्कार होगा जबकि केकेआर 135 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाया था। कप्तान गौतम गंभीर ने हालांकि 44 गेंद नाबाद 66 रन बनाकर सुनिश्चित किया कि टीम पिछली गलती नहीं दोहराएगी।
गंभीर ने सात चौके और एक छक्का लगाया तथा जाक कैलिस (23 गेंद पर 30 रन) के साथ 53 रन की अटूट साझेदारी की जिससे केकेआर ने 16.3 ओवर में दो विकेट 127 रन बनाकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। शाहरूख खान की टीम के अब छह मैच में छह अंक हो गये हैं जबकि प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन को तीसरी हार झेलनी पड़ी। उसके पांच मैच में चार अंक हैं।
मैकुलम ने पहले 12 रन पांच गेंद के अंदर बना लिये थे लेकिन बाकी तीन रन के लिये उन्होंने 13 गेंद खेली। इसका दबाव उन पर साफ दिखा और उन्होंने पीयूष चावला पर खराब शाट खेलकर मास्करेन्हास को आसान कैच दे दिया। मानविंदर बिस्ला (14 गेंद पर 11 रन) ने हरमीत पर छक्का जमाया लेकिन चावला ने सीधी गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखेर दी। अब गेंद अधिक और रन कम थे। गंभीर और जाक कैलिस ने ऐसे में कोलकाता के दुस्वप्न को याद रखा और सहजता से रन बटोरे। अपना 100वां ट्वेंटी-20 मैच खेल रहे गंभीर ने 14वें ओवर में चावला पर एक रन लेकर इस प्रारूप में अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया। उन्हें अगले ओवर में प्रवीण कुमार ने जीवनदान भी दिया। कैलिस ने भार्गव भट की लगातार गेंद पर पहले चौका और फिर विजयी छक्का जमाया।
केकेआर के गेंदबाजों ने इससे पहले किंग्स इलेवन को टास जीतने का फायदा नहीं उठाने दिया। उसका क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा जिससे कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया। सुनील नारायण फिर से टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 24 रन देकर दो जबकि ब्रेट ली ने 26 रन देकर दो विकेट लिये। एल बालाजी और रजत भाटिया ने कसी हुई गेंदबाजी करके एक एक विकेट हासिल किया।
गिलक्रिस्ट जब लय में दिख रहे थे तभी पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। गिलक्रिस्ट ने तब 23 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाये थे और उनकी टीम का स्कोर एक विकेट पर 44 रन था। उनकी जगह लेने के लिये उतरे मनदीप सिंह (दस गेंद पर छह रन) की पारी का एल बालाजी ने जल्द ही अंत कर दिया। मार्श और डेविड हसी (14 गेंद पर दस रन) भी तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे। मार्श का आउट होना विवादास्पद रहा। उन्होंने ली की बाहर जाती गेंद पर शाट मारने की कोशिश की जो उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गयी। यह साफ नहीं हो पाया कि बिस्ला ने सही कैच लिया था या नहीं। किंग्स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा भी अंपायरों के फैसले से नाखुश थी। मार्श ने अपनी पारी में चार चौके लगाये। इसके तुरंत बाद हसी भी रन आउट हो गये।
मास्करेन्हास (9) और पारस डोगरा (6) भी दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे जिसके कारण गिलक्रिस्ट को फिर से क्रीज पर कदम रखना पड़ा। उन्होंने आखिरी ओवर में नारायण पर पारी का एकमात्र छक्का जड़ा। नारायण ने अंतिम गेंद पर चावला (दस गेंद पर नौ रन) को बोल्ड किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
IPL-5, IPL 2012, Kolkata Knight Riders VS KINGS ELEVEN, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन