विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2012

आईपीएल-5 : कोलकाता ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया

चेन्नई: कप्तान गौतम गंभीर के अर्धशतक और जैक कैलिस के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया।

गंभीर ने 52 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेलने के अलावा कैलिस (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी भी की जिससे केकेआर ने 140 रन के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 140 रन बनाकर हासिल कर लिया। कैलिस ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।

केकेआर को अंतिम ओवर में जीत के लिए छह रन चाहिए थे और अश्विन ने यूसुफ पठान (12) को पवेलियन भेज दिया लेकिन देवब्रत दास (चार गेंद में नाबाद 11, दो चौके) ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले सुरेश रैना (44) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 34) की पारियों के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पांच विकेट पर 139 रन ही बना सकी। पिछले पांच मैचों में केकेआर की यह चौथी जीत है जबकि डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। टीम अब 10 मैचों में 13 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि 10 मैचों में नौ अंक के साथ चेन्नई की टीम चौथे स्थान पर है।

गंभीर ने शादाब जकाती और एल्बी मोर्कल पर चौके के साथ केकेआर को प्रभावी शुरूआत दिलाई लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे ओवर में ब्रैंडम मैकुलम (02) को पवेलियन भेज दिया।

गंभीर और कैलिस दोनों ने ही बिना जोखिम के रन बटोरने को तरजीह दी लेकिन खराब गेंद को सबक सिखाने में कोताही भी नहीं बरती। कैलिस हालांकि ड्वेन ब्रावो की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेट के पीछे धोनी को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा।

गंभीर ने इसके बाद मनोज तिवारी (13) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने ब्रावो की गेंद पर एक रन के साथ 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में लगातार दो चौके भी जड़े। मोर्कल ने हालांकि तिवारी को यो महेश के हाथों कैच करा दिया।

कोलकाता नाइडर्स को अंतिम दो ओवर में 16 रन की दरकार थी और ऐसे में ब्रावो ने गंभीर को पगबाधा आउट करने मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की लेकिन दास ने टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई की शुरूआत खराब रही और उसने पांच ओवर में 32 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों फाफ डु प्लेसिस (03) और माइक हसी (18) के विकेट गंवा दिए।

प्लेसिस ने पारी के दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद पर विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम को कैच थमाया जबकि आस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होने के बाद टीम से जुड़े हसी रन लेने की जल्दबाजी में पवेलियन लौटे।

ब्रावो 11 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब उन्हें आगे बढ़ते देख वेस्टइंडीज के उनके हमवतन आफ स्पिनर नरेन ने लेग साइड पर वाइड गेंद फेंकी लेकिन मैकुलम ने स्टंप का मौका गंवा दिया। ब्रावो हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और कैलिस की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग आन पर अब्दुल्ला को कैच दे बैठे।

कोलकाता के गेंदबाजों ने इस बीच चेन्नई के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसना शुरू किया और 46 गेंद तक कोई चौका या छक्का नहीं लगा। रन गति बढ़ाने के दबाव में रैना कैलिस की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में हवा में लहरा गए और मिडविकेट से दौड़ते हुए यूसुफ पठान ने आसान कैच लपका। उन्होंेने 34 गेंद में चार चौके और एक छक्का जड़ा। धोनी और रविंद्र जडेजा भी रन गति बढ़ाने में विफल रहे। धोनी ने 17वें ओवर में ली पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। इस बीच टीम ने 15.3 ओवर में 100 रन के आंकड़े को छुआ।

जडेजा एक बार फिर विफल रहे और 13 गेंद में नौ रन बनाने के बाद नरेन का शिकार बने। एल्बी मोर्कल 13 रन बनाकर नाबाद रहे। सुनील नरेन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि ली के खाते में भी एक विकेट आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL -5, Kolkata Knight Riders, Chennai Super Kings, आईपीएल-5, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com