विज्ञापन

IPL 2025: 'वो पास्ट था..', चहल के हाजिर जवाब ने मानो प्रिटी जिंटा का दिन बना दिया

Punjab Kings: खेले जा रहे सीजन में पंजाब किंग्स एकदम बदली हुई टीम दिखाई पड़ रहा है. खासकर जिस अंदाज में उसने पिछले मैच में केकेआर को मात दी, वह बहुत ही प्रशंसनीय है

IPL 2025: 'वो पास्ट था..', चहल के हाजिर जवाब ने मानो प्रिटी जिंटा का दिन बना दिया
Punjab Kings: इस सीजन में पंजाब किंग्स एक अलग ही टीम दिखाई पड़ रही है
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम बदली-बदली दिखाई पड़ रही है. जिस अंदाज में हाल ही में उसने 111 रन बनाकर केकेआर को 16 रन से मात दी, उससे इस टीम के चर्चे हैं. टीम का न केवल लुक बदला है, बल्कि नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तेवर भी बदले हैं. इन सबके बीच जो पिछले 18 साल से नहीं ही बदला, वह है सह-मालकिन प्रिटी  जिंटा की मुस्कान और टीम की जीत पर जश्न मनाने का अंदाज. इस जीत के बाद जिंटा और प्लेयर ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल के बीच बहुत ही खुशनुमा बातचीत हुई. और इस बातचीत का वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने एकाउंट पर पर पोस्ट किया है. 

मैच के बाद जीत से उत्साहित जिंटा ने चहल से कहा, 'मैं यही कहना चाहती हूं कि मैं बहुत ही खुश हूं. हम पूर्व में जीते हुए मैच हार जाया करते थे, लेकिन आज हमने वह मैच जीता, जो हारा हुआ दिखाई पड़ा.' इस पर चहल ने बिना कोई पल गंवाए मुस्कुराते हुए तुरंत ही जवाब दिया, 'वो पास्ट था!.' इस जवाब ने जिंटा को और खुशी से भर दिया. 'वास्तव में! इसीलिए मैं इस जीत से बहुत ही ज्यादा खुश हूं.'

चहल ने किया था बड़ा अंतर पैदा

इसमें दो राय नहीं कि पंजाब की 16 रन की जीत में सबसे बड़े  शिल्पकार युजवेंद्र चहल रहे. एक बार उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को चलता क्या किया कि कोलकाता का पूरा सुर ही बिगड़ गया! चहल ने कोटे के 4 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. साथ ही, इस प्रदर्शन से चहल ने मेगा इवेंट में पारी में चार या इससे ज्यादा बार 8 विकेट चटकाने के सुनील नरेन की बराबरी की. 

टॉप पर पहुंचने की चाह!

फिलहाल पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर की टीम है. पंजाब के छह मैचों में 4 जीत और 2 हार से 8 प्वाइंट्स हैं. और जिस तरह किंग्स खेल रहे हैं, यह टीम बतौर नंबर एक टीम जल्द ही बन सकती है या इस पायदान के साथ समापन भी कर सकती है. टूर्नामेंट ने अभी आधा ही सफर तय किया है. और उम्मीद की जा सकती है कि यहां से पंजाब की बची हुई यात्रा और भी खूबसूरत होगी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com