विज्ञापन

IPL 2025: 'कमेंट करने से पहले इन लोगों को अपने...', लॉर्ड शार्दूल ठाकुर ने किया कमेंटेटरों पर पलटवार

Shardul on commentators: इस संस्करण में कमेंट्री बॉक्स में ज्यादातर कमेंटेटर खासे मुखर दिख रहे हैं. और कई बार विवादित बोल देखने को मिले हैं. लेकिन अब खिलाड़ी भी पलटवार कर रहे हैं

IPL 2025: 'कमेंट करने से पहले इन लोगों को अपने...', लॉर्ड शार्दूल ठाकुर ने किया कमेंटेटरों पर पलटवार
Indian Premier League 2025: नीलामी में न बिकने वाले शार्दूल ने टीमों को आइना दिखाया है
नयी दिल्ली:

नीलामी में न बिकने के बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स से जुड़े टीम इंडिया के 'लॉर्ड' कहे जाने वाले पेसर-ऑलाउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इस संस्करण में बॉलरों को लेकर कुछ ज्यादा ही मुखर हो रहे कमेंटेटरों पर पलटवार किया है. वहीं, ठाकुर ने उन पर दांव न लगाने वाली फ्रेंचाइजी को भी आइना दिखाया है कि अभी वह चूके नहीं है. वर्तमान में शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) कई मैचों में खासे महंगे साबित होने के बावजूद 6 मैचों में 11 विकेट चटकाकर सबसे सफल बॉलर बने हुए हैं. कई कमेंटेटरों और पंडितों ने उनके इकॉनमी रन-रेट पर उंगली उठाई है. इस पर ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा है कि कुछ भी बोलने से पहले इन्हें अपने आंकड़ों पर नजर डालनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें:

Vaibhav vs Jofra: स्टार पेसर जोफ्रा ने 14 साल के वैभव को रखकर दी बाउंसर, इसके बाद हुआ यह कि...

ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरा हमेशा से मानना है कि बतौर बॉलिंग यूनिट हमने पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. कमेंट्री के दौरान कई बार आलोचना होती है. कमेंटेटर बॉलरों को लेकर सख्त होने की कोशिश करते हैं, लेकिन आपको यह समझना होगा कि क्रिकेट ऐसी दिशा की ओर जा रहा है, जब दो सौ से ऊपर का स्कोर अब एक सामान्य बात दिख रही है. और जैसा आपने कहा कि आलोचना तो हमेशा होती रहेगी. खासतौर से कमेंटेटरों की तरफ से.'

उन्होंने कहा, 'स्टूडियो में बैठकर किसी की भी बॉलिंग को लेकर कमेंट करना आसान है, लेकिन ये लोग मैदान की असल तस्वीर को नहीं देखते. मुझे भरोसा है कि किसी की भी आलोचना करने से पहले इन्हें (कमेंटेटरों) को  अपने आंकड़ों पर नजर डालनी चाहिए.'

नूर अहमद को टक्कर दे रहे हैं ठाकुर

इस आईपीएल में धीमी पिचों पर अफागनिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद 6 मैचों से 12 विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज हैं, लेकिन बड़े-बड़े नामों को पीछे छोड़कर लॉर्ड ठाकुर इतने ही मैचों में 11 विकेट लेकर दूसरे नंबर के बॉलर बने हुए हैं. और इस प्रदर्शन से उन्होंने फ्रेंचाइजी मालिकों को तो आईना दिखाया ही,जिन्होंने उन पर दांव नहीं लगाया, वहीं उन्होंने कुछ महीने बाद इंग्लैंड दौरे से  पहले अजित अगरकर एंड कंपनी को भी मैसेज दे दिया. 
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: