
IPL 2025 Revised Schedule Announced: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र 17 मई से छह स्थानों पर फिर से शुरू करने का फैसला किया जिसमें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल तीन जून को होगा. आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को रोक दिया गया था जब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिससे स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था.
बोर्ड ने एक बयान में कहा,"बीसीसीआई को टाटा आईपीएल 2025 फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने बचे सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है."
लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार लीग मैचों के लिए छह स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई होंगे. प्लेऑफ मैचों के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। छह स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और संशोधित कार्यक्रम में दो ‘डबल-हेडर' शामिल हैं जो दो रविवार को खेले जाएंगे.
बीसीसीआई के इस ऐलान के बाद सभी फ्रेंचाइजी की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि इससे विदेशी खिलाड़ियों के लीग के अहम समय पर छोड़कर जाने की गुंजाइश है. दरअसल, 3 जून को लीग का फाइनल खेला जाना है. जबकि 11 से 15 जून के बीच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. ऐसे में उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नॉकआउट चरण के दौरान अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों के चलते लीग से हट सकते हैं.
इसी दौरान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज होनी है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 29 मई से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होनी है. वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और आईपीएल में खेल रहे क्रिकेटर, इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन इंग्लैंड ने अभी सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. संभव हो कि इंग्लैंड के व्हॉइट बॉल के कुछ खिलाड़ी भी लीग को छोड़ दें.
इससे बड़ी दिक्कत यह है कि भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले भारत ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलने हैं, जबकि एक मुकाबला सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ खेलना है. ऐसे में 3 जून को फाइनल होने के चलते कई खिलाड़ी, जो भारत ए टीम का हिस्सा होंगे, उन्हें आईपीएल को छोड़ना पड़ सकता है. बता दें, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला मुकाबला 30 मई से 2 जून और दूसरा मुकाबला 6 से 9 जून के बीच खेला जाना है.
भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद सीधे इंग्लैंड दौरे के लिए जाएंगे. इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच टेस्ट खेलने हैं. सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू हो रहा है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के पास आईपीएल के बाद काफी कम समय होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 6 शहरों में खेले जाएंगे बचे 17 मैच, 3 जून को फाइनल, IPL का नया शेड्यूल जारी