
रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला खेला गया, जिसमें हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले-दोनों से धमाल मचाया. हार्दिक ने पहले 4 ओवर में दो विकेट झटके, जबकि इसके बाद उन्होंने 15 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. हार्दिक ने भले ही धमाकेदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. वहीं इन दो विकेटों के साथ ही हार्दिक ने पर्पल कैप की रेस मजेदार बना दी है. हार्दिक पांड्या और नूर अहमद के अब 10-10 विकेट हैं.
हार्दिक ने बेंगलुरु के खिलाफ मैच में विराट कोहली और लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजने का काम किया. चार मैचों में अब उनके 10 विकेट हो गए हैं और इसी के साथ हार्दिक आईपीएल 2025 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में नूर अहमद के बराबर पहुंच चुके हैं. पर नूर अभी कैप की रेस में आगे हैं, क्योंकि उनकी इकॉनमी (7.86) हार्दिक (8.57) से थोड़ी बेहतर है. वैसे हार्दिक ने पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया था और IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए थे.
आईपीएल 2025 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
गेंदबाज का नाम | मैच | विकेट |
नूर अहमद | 4 | 10 |
हार्दिक पांड्या | 4 | 10 |
मिचेल स्टार्क | 3 | 9 |
मोहम्मद सिराज | 4 | 9 |
आर साई किशोर | 4 | 8 |
ऐसा रहा मैच का हाल
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए. विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के थे. देवदत्त पड्डीकल ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के थे. कप्तान रजत पाटीदार ने भी 13 गेंदों में 22 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. अंत में, जीतेश शर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के थे.
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 209 रन बना पाई, और 12 रन से मैच हार गई. मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था, लेकिन वह यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए. रियान रिकेल्टन ने 10 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें 4 चौके थे. सूर्य कुमार यादव ने 26 गेंदों में 28 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके थे, वह यश दयाल की गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे.
तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के थे, और उनका स्ट्राइक रेट 193.10 रहा. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 42 रन की जोरदार पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के थे, लेकिन वह जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए.
मुंबई इंडियंस की बाकी बल्लेबाजी में नमन धीर ने 6 गेंदों में 11 रन, मिचेल सैंटनर ने 4 गेंदों में 8 रन, और दीपक चाहर ने 1 रन बनाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी में यश दयाल ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए. जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए. सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 32 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के बीच खतरे में पड़ा हेनरिक क्लासेन का करियर, बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: वापसी पर 'खाली हाथ' जसप्रीत बुमराह, नहीं मिला कोई विकेट, जानें आखिरी बार कब नहीं मिली थी सफलता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं