
Jake Fraser-McGurk IPL Mega Auction: युवा खिलाड़ी ने 2024 में आईपीएल में (IPL 2024) डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के (Delhi Capitals) लिए खेला. पिछले आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. लेकिन बाद में दिल्ली टीम ने उन्हें एनगिडी की चोट के कारण रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया था. फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 4 अर्द्धशतकों की मदद से 330 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज ने 234 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर धमाका कर दिया था. आईपीएल के अलावा, 22 साल के इस धांसू बल्लेबाज ने मेजर लीग क्रिकेट, इंटरनेशनल लीग टी20 और बिग बैश लीग में भी खेला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों प्रारूपों में भी डेब्यू करने में सफलता हासिल की है. फ्रेजर-मैकगर्क ने अब तक 5 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं,
Jake Fraser McGurk right to match Card in IPL Mega Auction 9 Cr
— MANU. (@Manojy9812) November 24, 2024
pic.twitter.com/7uH8Uo72qf
इस बार के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 9 करोड़ रुपये में फिर से साइन किया है. दिल्ली टीम ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को साइन करने के लिए RTM विकल्प का इस्तेमाल किया. पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई थी. , जिसके बाद पंजाब ने बोली को बढ़ाकर 9 करोड़ कर दिया था. दिल्ली ने भी इस बोली पर हमी भरी और अपनी टीम में शामिल कर लिया.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क का करियर
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अबतक 5 वनडे, 7 टी-20 और ऑवरऑल 60 टी-20 मैच खेले हैं. अपने 60 टी-20 मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 1169 रन बनाए जिसमें 8 शतक लगाए हैं. फ्रेजर-मैकगर्क ने अबतक टी-20 में 68 छक्का लगाने में सफलता हासिल की है. दिल्ली ने अपने इस खिलाड़ी को खरीदकर दूसरी टीमों में खलबली जरूर मचा दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं