
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, Uncertainty over KL Rahul: अक्षर पटेल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करते नजर आएंगे. केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों के रहते भी फ्रेंचाइजी ने अक्षर को टीम की समान सौंपने का फैसला लिया. दिल्ली के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की नीलामी से पहले रिलीज करने का फैसला लिया था. वहीं नीलामी में लखनऊ ने 27 करोड़ की रकम में ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया. जबकि दिल्ली ने नीलामी में केएल राहुल को खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही अपने अभियान की शुरुआत करनी है. ऐसे में फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजरा हैं. हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले दिल्ली को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है.
केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ चुके हैं, लेकिन उनके सीजन के पहले मैच में खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल ने पुष्टि की है कि "व्यक्तिगत" कारणों से राहुल पहला मैच खेल भी सकते हैं और नहीं भी. दिल्ली कैपिटल्स के नए मुख्य कोच हेमांग बदानी ने भी राहुल की बल्लेबाजी की स्थिति को "सस्पेंस" में रखा और कहा कि लोगों को सोमवार तक "इंतजार करना होगा और देखना होगा".
अक्षर ने राहुल की उपलब्धता के बारे में कहा,"जाहिर है, वह टीम में शामिल हो गए." "हम अभी तक नहीं जानते (क्या वह खेलेंगे). फिलहाल हम नहीं जानते कि वह उपलब्ध हैं या नहीं." बता दें, केएल राहुल पिता बनने वाले हैं और माना जा रहा है कि इसी के चलते वह सीजन का पहला मैच मिस कर सकते हैं. हाल ही में केएल राहुल ने अपनी पत्नी अथिया शेट्टी की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अथिया शेट्टी का बेबी बंप दिख रहा था.
आईपीएल नीलामी को बताया तनावपूर्ण
केएल राहुल ने पिछले साल की नीलामी को याद करते हुए उसे तनावपूर्ण बताया था. राहुल ने जियो हॉटस्टार पर नीलामी को लेकर कहा, "यह एक तनावपूर्ण अनुभव था. एक खिलाड़ी के रूप में यह जानना मुश्किल होता है कि आपको कौन सी टीम खरीदेगी. मैंने सालों से देखा है कि नीलामी कितनी अनिश्चित होती है. पिछले तीन सालों में मैं कप्तान रहा हूं, इसलिए टीम बनाने की प्रक्रिया में शामिल रहा हूं. मुझे पता है कि फ्रेंचाइजी पर सही टीम चुनने का कितना दबाव होता है. लेकिन खिलाड़ी के नजरिए से यह और भी कठिन होता है, क्योंकि इससे आपका करियर दांव पर लगा होता है."
उन्होंने आगे कहा,"नीलामी खिलाड़ी के भविष्य को तय कर सकती है या उसे नई चुनौतियों में डाल सकती है. मैं नर्वस था, थोड़ा चिंतित भी था, लेकिन साथ ही मुझे लगा कि यह मेरे करियर के लिए सही कदम है. दिल्ली कैपिटल्स से जुड़कर मैं खुश हूं. टीम के मालिक पार्थ जिंदल मेरे करीबी दोस्त हैं और हमने क्रिकेट के अलावा भी कई चीजों पर चर्चा की है. मुझे पता है कि वह खेल को लेकर कितने जुनूनी हैं, और इस टीम का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है. हमारे पास एक मजबूत टीम है और मैं सीजन के लिए उत्साहित हूं."
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्रैक्टिस सेशन में बल्ले की चैकिंग से लेकर गेंदबाजों पर निगरानी तक, बीसीसीआई ने बढ़ाई चौथे अंपायर की ताकत
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली टीम, विश्व क्रिकेट भी चौंका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं