
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Gavaskar on HardikPandya) की जमकर तारीफ किया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मुंबई की वापसी से खासे प्रभावित सनी ने इंगित करते हुए कहा कि पंड्या की टीम ने शानदार अंदाज में वापसी की है. शुरुआती पांच मैच गंवाकर मुंबई ही टूर्नामेंट में कहानी लगभग खत्म हो चुकी थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ है, वह असाधारण हुआ है. पांच मैच गंवाने के बाद इंडियंस ने अगले छह मैच जीतकर खुद को प्लेऑफ राउंड का गंभीर दावेदार बना दिया है. गुजरात ने जरूर मुंबई की जीत का सिलसिला तोड़ दिया, लेकिन इंडियंस अभी भी प्ले-ऑफ की रेस में बने हुए हैं. उसे अभी यहां से दो मैच खेलने हैं.
बहरहाल, गावस्कर ने कहा, 'पिछले साल की तुलना में यह भी एक तथ्य है कि हार्दिक को फैंस का भी समर्थन मिला है. पिछले साल पंड्या थोड़े इस बात से भी अव्यवस्थित हो गए थे कि मुंबई की जनता और क्रिकेट फैंस उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे थे. लेकिन इस साल सभी हार्दिक का समर्थन कर रहे हैं और जीत के लिए आह्वान कर रहे हैं. घरेलू मैदान पर उ्हें 21 को मैच खेलना है.'
पूर्व कप्तान ने कहा, 'और यही वह जगह है जहां हम देखेंगे कि वे कैसे वापसी करते हैं. और जिस अंदाज में उन्होंने वापसी की है, हम पंड्या की सोच की बात कर रहे हैं. और हम बात कर रहे हैं कि उनके शांत चित्त का कितना प्रभाव है.' गावस्कर ने कहा, ' ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि हार्दिक ने मैदान पर भावनाओं कों नहीं दिखाया है. जब भी भी खराब फील्डिंग हुई या कैच छूटा, तो वह गर्दन घुमाकर अपनी जगह फील्डिंग करने चले गए. उन्होंने किसी को फटकार नहीं लगाई, कुछ नहीं कहा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं