IPL 2025 players auction: एक तरह टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही होगी, तो दूसरी तरफ दुनिया के करोड़ों फैंस की नजरें आज से शुरू होने वाली दो दिनी आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन (mega auction) पर लगी हैं. पंडितों और पूर्व क्रिकेटरों के मेगा ऑक्शन को लेकर बहुत ही जोर-शोर से चर्चा है. इस बार पिछली बार की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा भारतीय अनकैप्ड (देश के लिए न खेले) खिलाड़ी नीलामी से गुजरेंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजी की नजरें कई युवा खिलाड़ियों पर टिकी हैं. चलिए हम आपको ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस बार पांच करोड़ से भी ज्यादा की रकम पा सकते हैं.
1. आशुतोष शर्मा
पिछले सीजन में आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स को हासिल हुए कुछ चुनिंदा पॉजिटिव में से एक रहे थे. आशुतोष अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए पहचान बना चुके हैं और वह कई मौकों पर निचले क्रम पर आकर तब कई मैच अलग-अलग टीमों को जिता चुके हैं, जब सभी ने उनकी टीम को हारा स्वीकार कर लिया था.आशुतोष ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में 11 मैचों में 189 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 61 रन था. उनका 167.26 का स्ट्राइक रेट आशुतोष के तेज रन निकालने की क्षमता के बारे में बताने के लिए काफी है. पिछले साल पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस बीस लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार वह मेगा ऑक्शन में अगर पांच करोड़ से ऊपर निकल जाते हैं, तो चौंकिगा आप बिल्कुल भी मत
2. नेहाल वढेरा
घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलने वाले आक्रामक लेफ्टी बल्लेबाज नेहाल वढेरा पिछले साल मुंबई इंडियंस से जुड़े थे, लेकिन उनका सीजन उम्मीद के हिसाब से नहीं गया. शुरुआती तीन मैचों में वह दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन साल 2023 के सीजन में अपनी प्रतिभा से उन्होंने सभी को प्रभावित किया. नेहाल ने दिखाया था कि वह मिड्ल ऑर्डर में बल्ला भांज सकते हैं. नेहाल ने 2023-24 में पंजाब के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी. उनकी बैटिंग शैली की टीमों को मिड्ल ऑर्डर में जरुरत है. वह बीच में उतरकर मैच का रुख पलट सकते हैं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पांच करोड़ से ज्यादा रकम पा सकते हैं.
3. कुमार कुशाग्र
इस साल मिनी ऑक्शन में जब दिल्ली कैपिटल्स ने झारखंडी विकेटकीपर 20 साल के कुमार कुशाग्र को 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा तो एक बार को हर कोई हैरान रन गया. कुशाग्र आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और साल 2022 में वह 17 साल की उम्र में 200 या इससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले छठे युवा खिलाड़ी बने थे. दिल्ली के लिए पिछले सीजन में कुमार कुशाग्र एकदम फ्लॉप रहे और वह 4 मैचों में सिर्फ 3 ही रन बना सके, लेकिन उनकी क्षमता क्या है, यह सभी फ्रेंचाइजी अच्छी तरह से जानती हैं. कुमार कुशाग्र ने 16 नवंबर को दिल्ली के खिलाफ खत्म हुए रणजी ट्ऱॉफी मुकाबले में 188 गेंदों पर 17 चौकों और 5 चौकों से 156 रन बनाकर सभी फ्रेंचाइजों को मेगा ऑक्शन से पहले बहुत ही उम्दा अंदाज में मैसेज भी सही समय पर भेज दिया. वह एक और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस बार पांच करोड़ से ज्यादा की फीस वसूल सकते हैं.
4. समीर रिजवी
साल 2024 की मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी सभी को चौंकाते हुए 8.4 करोड़ रुपये बटोरकर सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. यूपी की घरेलू लीग में तूफानी बैटिंग से चर्चा में आए समीर आईपीएल के पहले सीजन में कुछ खास नहीं कर सके. समीर रिजनी 8 मैचों में 12.75 के औसत से 51 ही रन बना सके, तो चेन्नई ने उन्हें रिलीज करने में देर नहीं लगाई, लेकिन यह सभी जानते हैं कि वह दिन विशेष पर विरोधी टीम से अकेले दम पर मैच छीन सकते हैं. CSK एक बार फिर से रिजवी पर बोली लगा सकती है, तो बाकी टीमों से भी उसे टक्कर मिल सकती है. ऐसे में समीर भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पांच करोड़ से ज्यादा रकम बटोर सकते हैं.
5. अंगक्रिश रघुवंशी
केकेआर के बीस साल के अंगक्रिश रघुवंशी को मिनी ऑक्शन में इस साल केकेआर ने बेस प्राइस बीस लाख रुपये में खरीदा था. इस साल आईपीएल में दस मैचों में 23.29 के औसत से 163 रन बनाए. अंगक्रिश का औसत 23.29 का रहा और उनका बेस्ट स्कोर 54 का रहा, जो एक ही अर्द्धशतक रहा, लेकिन इस युवा बल्लेबाज की उम्र से ज्यादा परिपक्वता, 155.24 के स्ट्राइक-रेट और साहसिक शॉट खेलने ने कई टीमों और दिग्गजों को उनका मुरीद बना दिया. अंगक्रिश भी एक ऐसे भारतीय अनकैप्ड युवा खिलाड़ी हैं, जिनकी कीमत इस बार पांच करोड़ से ऊपर जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं