विज्ञापन

IPL 2024 SRH vs RR Qualifier 2: इस हैदराबादी पावरप्ले किंग से सावधान राजस्थान, यह बरसा, तो सब लूट लेगा, जान लें क्यों बन गया है खतरनाक

हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में विस्फोटक पारियां खेली है. उनके नाम इस सीजन सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. इस सीजन अभिषेक 14 मैचों में 36.15 की औसत और 207.05 की धांसू स्ट्राइक रेट से 470 रन बना चुके हैं.

IPL 2024 SRH vs RR Qualifier 2: इस हैदराबादी पावरप्ले किंग से सावधान राजस्थान, यह बरसा, तो सब लूट लेगा, जान लें क्यों बन गया है खतरनाक
IPL 2024 SRH vs RR Qualifier 2: अभिषेक शर्मा से बचकर रहना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद

चेन्नई से एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जब सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आपस में भिड़ेंगी तो दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ लीग के फाइनल में जगह बनाने की होगी. सनराइजर्स हैदराबाद जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में हारकर यहां पहुंची है तो दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया है. आज के मैच में जो टीम हारेगी, उसके लिए सीजन का अंत हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम खिताब से सिर्फ एक कदम दूर रहेगी. ऐसे में दोनों टीमें अपनी सब कुछ झोंक देना चाहेंगी. वहीं इस मैच में फैंस की नजरें इस बात पर भी लगी होंगी कि हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कैसा प्रदर्शन करते हैं.

हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में विस्फोटक पारियां खेली है. उनके नाम इस सीजन सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. इस सीजन अभिषेक 14 मैचों में 36.15 की औसत और 207.05 की धांसू स्ट्राइक रेट से 470 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 35 चौके और 41 छक्के लगाए हैं. अभिषेक इस सीजन तीन अर्द्धशतक लगाने में भी सफल हुए हैं. अभिषेक जिस तरह से हैदराबाद को शुरुआत दिला रहे हैं, उसने जीत में जीत में अहम भूमिका निभाई है. हैदराबाद इस सीजन पांच बार 200 से अधिक का स्कोर करने में सफल रही है जबकि टीम ने तीन बार 250 से अधिक का स्कोर किया है और इसमें अभिषेक ने अहम भूमिका निभाई है.

अभिषेक पावरप्ले में कितनी विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने शुरुआती 6 ओवरों में 206.9 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. अभिषेक ने इस सीजन ना स्पिनर्स और ना ही तेज गेंदबाजों को बख्शा है. अभिषेक ने स्पिन के खिलाफ 235.37 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जबकि बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ 221.30 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. ऐसे में अभिषेक अकेले दम पर राजस्थान के गेंदबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI: टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बाउल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: विश्व कप से पहले USA की सभी टीमों को 'वॉर्निंग', बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज कर रचा इतिहास

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : SRH और RR के बीच फ़ाइनल में पहुंचने की जंग, जानें किसका पलड़ा भारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
IPL 2024 SRH vs RR Qualifier 2: इस हैदराबादी पावरप्ले किंग से सावधान राजस्थान, यह बरसा, तो सब लूट लेगा, जान लें क्यों बन गया है खतरनाक
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com