विज्ञापन
This Article is From May 21, 2024

KKR और SRH के बीच IPL 2024 Qualifier 1 बारिश की वजह से रद्द हुआ तो क्या होगा ? कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में

IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. अब प्लेऑफ्स के मुकाबले खेले जाएंगे. 21 मई से आईपीएल का आखिरी पड़ाव शुरू होगा.

KKR और SRH के बीच IPL 2024 Qualifier 1 बारिश की वजह से रद्द हुआ तो क्या होगा ? कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में
IPL 2024 Playoffs: Qualifying Teams, Schedule, Venues, & Live Streaming Details

IPL Playoff Schedule: आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के पहले क्वालीफायर में केकेआर हैदराबाद की टीम आमने-सामने होगी.लीग स्टेज में केकेआर ने 14 मैच में 9 मैच जीतकर पहले नंबर पर अपनी जगह बना पाने में सफलता हासिल की है. वहीं, दूसरे नंबर पर क्वालीफाई करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH) की टीम रही है. हैदराबाद ने 14 में 8 में जीत दर्ज की. इसके बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम रही. राजस्थान ने 14 में से 8 मैचों में जीत हासिल की. रन रेट में हैदराबाद से पिछड़ने के कारण राजस्थान को तीसरे नंबर पर रहना पड़ा है. इसके बाद चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रही. आरसीबी (RCB) ने आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को हराया था. आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह हासिल करने में सफल रही. अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

आईपीएल प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग (IPL Playoff Schedule 2024 and Riming)

आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफायर-1 का मुकाबला केकेआर और हैदराबाद की टीम के बीच 21 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह मैच भारत के समय के अनुसार शाम को 7.30 PM से शुरू होगा. इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबले अगले दिन खेले जाएंगे.

एमिलिनेटर मैच 22 मई को राजस्थान और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद में भारत के समय के अनुसार शाम को 7.30 PM से खेला जाएगा. 

वहीं, क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 मैच हारने वाली टीम और एलिमिनेटर  मैच को जीतने वाली टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच 24 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. मैच भारत के समय के अनुसार शाम 7.30 PM से खेला जाना है. 

इसके बाद फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 का फाइनल क्वालीफायर-1 के विजेता टीम और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के साथ खेला जाएगा. फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. मैच शाम को 7.30 PM से शुरू होगा. 

किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट और ऑन लाइन स्ट्रीमिंग

आईपीएल प्लेऑफ्स के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑन लाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर किया जाएगा. 

आईपीएल प्लेऑफ के मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा (IPL play offs Match Playing Conditions)

आईपीएल प्लेऑफ के दौरान यदि बारिश के कारण मैच रद्द होगा तो फिर कौन सी टीम आगे जाएगी. फैन्स के मन में यह सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि  यदि फ्लेऑफ में बारिश हुई तो आगे जाने वाली टीम का फैसला कैसे होगा. रिपोर्ट के अनुसार फाइनल के लिए ही रिजर्व डे रखा है. ऐसे में यदि , क्वालीफायर-1 , एलिमिनेटर और , क्वालीफायर-2 में बारिश ने खेल बिगाड़ा तो क्या होगा. बता दें कि अगर इन मैचों में बारिश से रुकावट आती है तो अंपायरों के पास अतिरिक्त 120 मिनट होगा. अंपायर कम से कम 5 ओवर के मैच कराने की कोशिश करेंगे. अगर 5-5 ओवर का मैच भी नहीं हो पाया तो  सुपर ओवर से मैच का फैसला होगा.  इस दौरान भी बारिश नहीं रूकी तो फैसला प्वाइंट्स टेबल के आधार पर होगा. यानी प्वाइंट्स टेबल में जो भी टीम की स्थिति अच्छी होगी वह टीम आगे जाएगी. 

केकेआर हैदराबाद के बीच मैच बारिश से रद्द हुआ तो क्या होगा

पहला क्वलीफायर मैच यदि बारिश की वजह से नहीं हो पाया तो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. यानी केकेआर की टीम को फायदा मिलेगा. वैसे, अंपायर कम से कम 5 ओवर का मैच कराने की हर संभव कोशिश करेंगे. 

आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे ?

आईपीएल फाइनल के  लिए रिजर्व डे है या नहीं, इसके लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है. बता दें कि 2023 का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर ही खेला गया था. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस बार भी फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया होगा. बीसीसीआई इसको लेकर जल्द ही अपडेट भी देगा. बता दें कि अगर बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और मैच को रिजर्व डे में खेला जाता है तो मैच वहीं से शुरू होगा, जहां से रुका था. फाइनल के लिए  कम से कम 5 ओवर होने ज़रूरी होंगे. अगर 5 ओवर भी नहीं हो पाते हैं तो फिर परिणाम के लिए अंपायर सुपरओवर में जाएंगे. 

ये भी पढ़े-  सकलैन मुश्ताक ने चुनी ऑल टाइम वनडे XI, चौंकाते हुए भारत से केवल एक खिलाड़ी को किया शामिल

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  IPL 2024 Playoffs Schedule: जानिए कब, कहां और किसके बीच होगा क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: