विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2024

MS Dhoni: धोनी ने पोस्ट किया यह गूढ़ मैसेज, तो सोशल मीडिया पर माही के "नए रोल" को लेकर आया भूचाल

MS Dhoni New Role in IPL 2024:आईपीएल शुरू होने से पहले धोनी इस बार पहले की तुलना में खासे फिट और स्लिम-ट्रिम दिखाई पड़ रहे हैं

MS Dhoni: धोनी ने पोस्ट किया यह गूढ़ मैसेज, तो सोशल मीडिया पर माही के "नए रोल" को लेकर आया भूचाल
Dhoni's new Role: धोनी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं
नई दिल्ली:

MS Dhoni New Role IPL 2024: धोनी (MS Dhoni) जहां खड़े होते हैं, आकर्षण वहीं सिमट जाता है. फिर चाहे यह मैदान की दुनिया हो, मैदान के बाहर या फिर स्टेडियम के बाहर. और सोशल मीडिया पर आलम यह है कि कुछ भी होना होता है, तो वह पहले से ही बाहर आ जाता है और उस पर चर्चा शुरू हो जाती है. कुछ करते हैं, तो वह हमेशा की तरह उनके फैसलों की तरह ही रहस्यमयी होता है. फिर चाहे उनका संन्यास का तरीका हो या कोई और बात. अब जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का संस्करण शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, तो धोनी (MS Dhoni new Role) ने फेसबुक पर ऐसा रहस्यमयी पोस्ट किया, जो देखते ही देखते एक प्लेटफॉर्म से दूसरे मंच पर जोर-शोर से वायरल हो रहा है. और उनके फैंस तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Ranji Trophy 2024:अनदेखी का शिकार शार्दूल ठाकुर ने दिखाया 'नौ का दम', यह यूएसपी बहुत कुछ कहती है

Watch: शार्दूल ठाकुर ने स्टाइल में जड़ा शतक, तो वायरल हो रहा ऑलराउंडर का जश्न का अंदाज भी

Latest and Breaking News on NDTV

आईपीएल (IPL 2024) शुरू होने से पहले ही चेन्नई कप्तान खासे फिट और छरहरे दिख रहे हैं और इसका सबूत हाल ही में सामने अंबानी परिवार के कार्यक्रम से आई तस्वीरों से साफ देखने को मिल रहा है. धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक उनकी स्लिम-ट्रिम बॉडी देखकर कह रहे हैं कि "माही ने जहां से शुरुआत करेगी, वह वहीं पर खत्म करेंगे." मतलब इनका मानना है कि करियर की शुरुआत में आतिशी बैटिंग करने वाले धोनी इस बार अलग ही अंदाज में इसी महीने शुरू होने जा रहे संस्करण में जलवा बिखरेंगे. बहरहाल, धोनी के मैसेज के पोस्ट करते ही उनके चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उमड़ पड़े हैं. तरह-तरह की चर्चा हो रही है. नया रोल क्या है, यह देखने वाली बात होगी.

यह देखें

मैसेज आना भर था कि कलाकार खोली से निकल आए

क्या फैंस की यह बात सही है

चर्चा भी है कि यह नया रोल क्या हो सकता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: