विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

IPL 2023: Shreyas Iyer की गैरमौजूदगी में Nitish Rana की कप्तानी को लेकर KKR के कोच ने दिया बड़ा बयान

IPL 2023: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लगातार पीठ की समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे.

IPL 2023: Shreyas Iyer की गैरमौजूदगी में Nitish Rana की कप्तानी को लेकर KKR के कोच ने दिया बड़ा बयान
Shreyas Iyer

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit on Nitish Rana Captaincy) को उम्मीद हैं कि उनके फुल टाइम कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) "बहुत जल्द" एक्शन में लौट आएंगे और तब तक उन्हें उम्मीद है कि नीतीश राणा (Nitish Rana KKR Captain IPL 2023) हाई प्रेशर वाले नेतृत्व की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बार-बार होने वाली पीठ की चोट के कारण अय्यर आईपीएल के पहले भाग से बाहर हो सकते हैं. वह लगातार पीठ की समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे. "मैंने जो भी छोटी-छोटी क्रिकेट खेली है या कोचिंग दी है. मैं कभी भी टीम की अनुपलब्धता जैसी चीजों से पीछे नहीं रहा. श्रेयस की अनुपस्थिति से फर्क पड़ेगा क्योंकि वह महत्वपूर्ण है, लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है." इससे टीम पर बहुत फर्क पड़ेगा," पंडित ने मंगलवार रात कहा.


स्टैंड-इन कप्तान राणा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और पिछले पांच सत्रों से केकेआर की टीम का हिस्सा रहे हैं. पंडित को राणा की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है. "जब हम खिलाड़ियों का चयन करते हैं और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हैं, तो हम देखते हैं कि कौन सक्षम है. और नीतीश सक्षम हैं. वह लंबे समय से केकेआर (KKR Coach Chandrakant Pandit) के साथ हैं और उनका घरेलू रिकॉर्ड भी मजबूत है. जैसा कि वे कहते हैं, 'सभी बॉक्स टिक करने के लिए' और यह उस पर आ गया है.

"मैं यह जानकर सहज हूं कि वह भूमिका निभा सकता है. हम यह नहीं देखते हैं कि कोई योग्य है या नहीं. हर खिलाड़ी के पास अलग-अलग कौशल होते हैं, और यह सोचने के बाद कि नीतीश टेबल पर क्या लाते हैं, हम निर्णय के प्रति आश्वस्त हैं."

"यह निर्णय सिर्फ मेरा नहीं बल्कि हमारे प्रबंधन सहित पूरे सहायक कर्मचारियों का निर्णय है." पंडित ने घरेलू क्रिकेट में कोच के रूप में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, लेकिन उन्होंने कहा कि आईपीएल एक अलग गेंद का खेल होगा.

उन्होंने कहा, "चुनौतियां हर जगह हैं, लेकिन यह एक अलग तरह की चुनौती है. घरेलू क्रिकेट के बाद यहां आना जहां अलग-अलग प्रतिष्ठा वाले अनुभवी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, एक अलग चुनौती है." "मैंने पहले ही कहा है कि हमारे पास जो विनडो है, उनमें से कई अपने देश के लिए खेल रहे हैं और अनुभवी खिलाड़ी हैं. अंतत: खेल अलग नहीं है, केवल प्रारूप है. जब तक कोई भी टीम एक इकाई के रूप में खेलती है, इससे फर्क पड़ता है. खिलाड़ियों का एकजुट समूह हमेशा अंतर पैदा करता है."
 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com