विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2022

IPL 2022: विराट के नजदीकी कोच को भरोसा, जल्द ही खराब दौर से बाहर निकलेंगे कोहली

IPL 2022, RCB: बांगड़ ने कहा, ‘हम अभ्यास के दौरान कुछ अलग हटकर बात नहीं करते. वह जिस तरह से तैयारियां करते हैं, वह कभी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतते हैं और यही उनकी विशेषता है.’

IPL 2022: विराट के नजदीकी कोच को भरोसा, जल्द ही खराब दौर से बाहर निकलेंगे कोहली
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली
पुणे:

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर उनसे जुडे़ खास लोग खासे चिंतित है, लेकिन इन लोगों को भरोसा है कि कोहली जल्द ही खराब दौर से निकल जाएंगे. इन्हीं चंद लोगों में से एक हैं टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़, जिन्हें विराट की सिफारिश पर ही आरसीबी के मैनेजमेंट से जोड़ा गया था.  बांगड़ ने फिर से कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही उस बुरे दौर से बाहर निकल आएंगे जिससे वह अभी गुजर रहे हैं तथा टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैच जीतने में मदद करेंगे. कोहली ने अपनी पिछली पांच पारियों में नौ, शून्य, शून्य, 12 और एक रन बनाये हैं. और उनके आउट होने के तरीके से लगता है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: शास्त्री की भविष्यवाणी, पंजाब की ओर से खेलने वाला यह गेंदबाज जल्द शामिल होगा भारतीय टीम में

बांगड़ ने आरसीबी की राजस्थान रॉयल्स के हाथों 29 रन की हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘जहां तक कोहली की फॉर्म की बात है तो वह महान क्रिकेटर हैं. उन्होंने पहले भी कई बार इस तरह के उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है. मैंने उनका बेहद करीब से आंकलन किया है.' उन्होंने कहा, ‘उनमें जोश और जज्बा है और वह जल्द ही इस दौर से बाहर निकलकर बड़ी पारी खेलेंगे. वह आने वाले महत्वपूर्ण मैचों में टीम की जीत में अहम योगदान देंगे.'

बांगड़ ने कहा, ‘हम अभ्यास के दौरान कुछ अलग हटकर बात नहीं करते. वह जिस तरह से तैयारियां करते हैं, वह कभी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतते हैं और यही उनकी विशेषता है.' उन्होंने कहा, ‘यही कारण है कि वह मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने में सक्षम हैं. उनका रवैया सराहनीय है. हां, उन्होंने पिछले मैचों में कम स्कोर बनाया लेकिन वह मानसिक रूप से इतने मजबूत हैं कि जल्द ही बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे.'

यह भी पढ़ें: धोनी थाला हैं, कोहली किंग हैं तो शिखर? भारतीय दिग्गज ने धवन को दिया सबसे बड़ा नाम

बांगड़ ने हालांकि स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम की फॉर्म चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘हम सभी ने देखा है कि अधिकतर टीम के लिये नयी गेंद का सामना करना चुनौती है. जब भी हम शुरू में विकेट गंवाते हैं तो हमारे लगातार कई विकेट गिर जाते हैं. इस कारण अभी हम मैच हार रहे हैं. आरसीबी ने इस सत्र में अब तक पांच मैच जीते हैं और चार हारे हैं। वह अभी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है,

VIDEO: आज का मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच है. किसकी संभावना है, जानिए. बाकी खबर देखने और सुनने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: