विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2025

IPL 2025 Final: विराट कोहली जीतें या श्रेयस अय्यर टूट जाएगा राजामौली का दिल, क्यों कहीं ये बात?

राजामौली अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं थे, जो पंजाब किंग्स की कप्तानी में श्रेयस अय्यर से प्रभावित थे. पॉपुलर तमिल फिल्म डायरेक्टर और राइटर रत्ना कुमार ने भी श्रेयस अय्यर के नेतृत्व कौशल की तारीफ की.

IPL 2025 Final: विराट कोहली जीतें या श्रेयस अय्यर टूट जाएगा राजामौली का दिल, क्यों कहीं ये बात?
IPL फिनाले पर बोले राजामौली
Social Media
नई दिल्ली:

युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने सोमवार (2 जून) को कहा कि फाइनल में परिणाम चाहे जो भी हो, यह उनके लिए दिल तोड़ने वाला होगा. राजामौली ने कहा कि श्रेयस अय्यर इस साल की ट्रॉफी के हकदार हैं. असल में अय्यर ने कई मौकों पर अपनी टीम को हार के मुंह से बाहर निकाला है. साथ ही निर्देशक ने साथ ही यह भी याद किया कि किस तरह से विरोधी टीम के कोहली ने साल दर साल अच्छा परफॉर्म किया है और वह भी इस ट्रॉफी के बराबर हकदार हैं. यानी किसी भी स्थिति में उनका दिल टूट जाएगा.

अपनी इस परेशानी पर एक पोस्ट लिखने के लिए उन्होंने अपनी 'एक्स' टाइमलाइन पर लिखा, "अय्यर बुमराह और बोल्ट की यॉर्कर को थर्ड मैन बाउंड्री की ओर ले जा रहे हैं. शानदार... वे दिल्ली को फाइनल में लेकर गए. कोलकाता को ट्रॉफी दिलाई, फिर उन्हें बाहर कर दिया गया और अब वही युवा पंजाब को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाता है. वह इस साल की ट्रॉफी का भी हकदार है."

राजमौली ने आगे कहा, "दूसरी तरफ कोहली हैं... जो साल दर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं... हजारों रन बना रहे हैं. वे इसके हकदार भी हैं. नतीजा जो भी हो... यह दिल तोड़ने वाला होगा."

राजामौली अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं थे, जो पंजाब किंग्स की कप्तानी में श्रेयस अय्यर से प्रभावित थे. पॉपुलर तमिल फिल्म डायरेक्टर और राइटर रत्ना कुमार ने भी श्रेयस अय्यर के नेतृत्व कौशल की तारीफ की. क्रिकेट विश्लेषकों का एक वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए, जिसमें बताया गया है कि कैसे श्रेयस अय्यर, छह अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों वाली टीम के साथ, फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे. उन्होंने लिखा, "क्या रन चेज. शायद इस साल ट्रॉफी जीतने की सबसे योग्य टीम. श्रेयस अय्यर निश्चित रूप से मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान और फिनिशर हैं."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com