Shubman Gill Winning Six IPL 2022: आईपीएल 2022 के फाइनल (IPL Final 2022) में गुजरात की टीम ने राजस्थान (Rajasthan Royals) को हराकर अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब (IPL) जीत लिया. फाइनल में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कप्तानी पारी खेली और साथ ही गेंदबाजी से 3 विकेट लेकर मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि हार्दिक को फाइनल में शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. फाइनल में शुबमन गिल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. गुजरात की शानदार जीत के बाद टीम के ट्विटर से एक प्यारा सा ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रही है. दरअसल गुजरात ने सभी ट्विटर फैन्स को 2011 वर्ल्ड कप की याद ताजा कर दी, जब भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था.
गुजरात टाइटंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नंबर 7 जर्सी, 6 के साथ समापन, गैरी और नेहरा जी जश्न मनाते हुए, संगकारा और मलिंगा की टीम को हराया', हम ने इसे पहले कहां देखा था?' GT द्वारा किए गए इस ट्वीट ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी ने छक्के साथ भारत को जीत दिलाई थी और माही का टी-शर्ट नंबर भी 7 था. इसके अलावा भारत की उस विश्व विजेता टीम के कोच गैरी कर्स्टन थे और साथ ही नेहरा जी भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. वहीं, संगकारा और मलिंका श्रीलंका की टीम की ओर से खेले थे.
गुजरात को जीत दिलाते ही 'कोहली' बन गए शुबमन गिल, हेलमेट उतारकर दहाड़ने लगे- Video
Number jersey
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 29, 2022
Finishing with a
Gary and Nehraji celebrating
Beating Sanga and Malinga's team
Where have we seen this before? pic.twitter.com/lF8mHajQLw
अब बात करें आईपीएल फाइनल की तो शुबमन गिल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई तो वहीं गिल का टी-शर्ट नंबर भी नं 7 है. फिर गैरी कर्स्टन टीम के बैटिंग कोच हैं और नेहरा गुजरात के कोच हैं. जब गुजरात को जीत मिली तो कर्स्टन औऱ नेहरा जी जश्न मनाते हुए नजर आए. दूसरी ओर राजस्थान की टीम के कोच संगकारा थे और बॉलिंग कोच मलिंगा. इसी समानता को जोड़कर गुजरात ने यह ट्वीट किया, जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं,.
कप्तान हार्दिक भी चले धोनी के 'नक्शेकदम' पर, विनर ट्रॉफी लेते ही किया ऐसा काम, हो रही तारीफ- Video
बता दें कि फाइनल में गुजरात की पारी के उन्नीसवें ओवर की पहली ही गेंद पर ओबेद मैकॉय को छक्का जड़कर शुबमन गिल ने गुजरात को पहली बार आईपीएल का खिताब जीता दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं