आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से पहले फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बुधवार को जारी एक बयान में, इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier league) ने घोषणा की कि वह आईपीएल 2022 के दौरान प्रशंसकों को स्टेडियमों में जाने की अनुमति देगा. आईपीएल 2022 26 मार्च से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी. साथ ही कोविड -19 प्रोटोकॉल के साथ 25% प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति होगी .
यह पढ़ें- अब विराट कोहली के बल्ले से शतक ज्यादा दूर नहीं, TWEET कर खुद किया इशारा
???????????? ???????????????? ???????? ???????????????? ???? ????
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2022
Tickets for #TATAIPL 2022 will be ???????????????? from 12PM IST onwards today ???? ????
Go grab your tickets ???? ???? - See you at the stands! ????️ ????
Details below ????
आधिकारिक बयान में कहा गया है, "यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि आईपीएल के 15 वें संस्करण में कोरोना के बाद एक बार फिर से दर्शकों की वापसी हो रही है. फैंस अब आईपीएल के रोमांच के लिए बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस स्टेडियम में जाकर अपने पंसदीदा खिलाडियों के लिए चीयर कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- जबरदस्त भिडंत! कैच पकड़ने के लिए स्नेह राणा और पूजा की आपस में टक्कर, देखिए VIDEO
आईपएल (IPL) के मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में होंगे. 20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे जबकि 15 मैच पुणे के ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे. अभी हाल ही में ये खबरें आ रही थी कि महाराष्ट्र सरकार दर्शकों के स्टेडियम में अनुमति पर अभी फैसला नहीं ले सके हैं लेकिन अभ आईपीएल के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरु हो चुकी है.
Hello Fans ????
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022
Set your reminders and mark your calendars. ????️
Which team are you rooting for in #TATAIPL 2022❓???? pic.twitter.com/cBCzL1tocA
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं